टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अभिजीत बनर्जी ने नोबेल पुरस्कार भारतीय परिधान में पहनकर लिया, यूजर्स ने की खूब तारीफ

भारत के अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है। नोबेल पुरस्कार के लिए अभिजीत बनर्जी ने ऐसी पोशाक चुनी जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स

11:04 AM Dec 11, 2019 IST | Desk Team

भारत के अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है। नोबेल पुरस्कार के लिए अभिजीत बनर्जी ने ऐसी पोशाक चुनी जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स

भारत के अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है। नोबेल पुरस्कार के लिए अभिजीत बनर्जी ने ऐसी पोशाक चुनी जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब सरहाना की है। अर्थशास्‍त्र के लिए अभिजीत बनर्जी, एस्‍थर डुफलो और माइकम क्रेमर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है। 
Advertisement
इस अवॉर्ड शो में सबसे खास बात यह हुई कि भारतीय पोशाक में अभिजीत बनर्जी और एस्‍थर डुफलो दिखाई दिए। बता दें कि अभिजीत बनर्जी और एस्‍थर डुफलो पति-पत्नी हैं। नोबेल पुरस्कार का यह कार्यक्रम स्टॉकहोम के कॉन्सर्ट हॉल में हुआ और उस दौरान डॉक्टर बनर्जी ने पारंपरिक बंगाली पोशाक पहनी और पत्नी एस्‍थर डुफलो ने साड़ी पहनीं।
इस कार्यक्रम में क्रीम कुर्ता, सफेद धोती और बंद गले वाला ब्लैक वेस्ट अभिजीत बनर्जी ने पहना। जबकि फ्रेंच अमेरिकन डॉक्टर डुफलो ने कॉटन-सिल्क की नीली साड़ी, लाल ब्लाउज और रेड बिंदी पहनीं। अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार दिया गया तो उनकी पोशाक पर सवाल किया गया कि उन्होंने टाई-कोट क्यों नहीं पहना तो इस पर बनर्जी ने जवाब देते हुए कहा, मैं क्यों पहनूं? अगर मुझे फॉर्मल्स पहनने होंगे तो मैं भारतीय फॉर्मल्स पहनूूंगा। 

अभिजीत बनर्जी और एस्‍थर की जमकर तारीफ की यूजर्स ने 
बनर्जी के इस जवाब पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट में कहा कि, बनर्जी के प्रति सम्मान और सलाम करता हूं। जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि, बनर्जी कैस लग रहे हैं, इतने बड़े मंच पर बंगाली धोती-कुर्ते में, बधाई और धन्यवाद। बनर्जी और उनकी पत्नी के भारतीय परिधार पहनने पर लोगों ने कहा कि उन दोनों ने भारत का मान-सम्मान बढ़ा दिया है। इस उपलब्धि पर पूरा भारत जश्न मना रहा है। 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

अभिजीत बनर्जी और एस्‍थर डुफलो के नोबल पुरुस्कार लेते हुए द नोबल प्राइज के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। अभिजीत बनर्जी, एस्‍थर डुफलो और माइकल क्रेमर  इस 2 मिनट के वीडियो में अर्थशास्‍त्र के लिए मेडल और डिप्लोमा लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

यूजर्स को यह वीडियो पसंद आया है और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक्सपेरिमेंटल एप्रोच टू एलिवेटिंग ग्लोबल पोवर्टी के लिए अभिजीत बनर्जी, एस्‍थर डुफलो और माइकल क्रेमर को नोबल पुरुस्कार से नवाजा गया है। नोबेल कमेटी ने बयान देते हुए कहा था कि इस रिसर्च से वैश्विक गरीबी से निपटने में मदद मिलेगी। 
Advertisement
Next Article