भक्त से ‘बाबा’ बने Abhinav Arora, कथावाचक अवतार का Video Viral
कृष्ण भक्त से बाबा बने अभिनव अरोड़ा, कथा का वीडियो हुआ वायरल
6 अप्रैल को हुई थी कथा
इस पोस्टर के अनुसार, यह कथा 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर दिल्ली में आयोजित की गई थी। पोस्टर के अनुसार, कथा ‘राम जन्मभूमि की संगीतमय गाथा’ पर आधारित थी। अभिनव के अकाउंट से इस कथा की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं और लिखा गया है कि राम जन्मभूमि कथा “मेरी अयोध्या मेरे राम” का आयोजन रामनवमी के अवसर पर नई दिल्ली में किया गया।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग
अभिनव अरोड़ा का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अभिनव अरोड़ा अब भक्त से बाबा या कथावाचक बन गए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वह अपना नहीं, सनातन धर्म का मजाक बना रहा है। अगर फेमस होना कथा पैमाना हुआ तो फिर कल को कोई पादरी भी कथा करने का ढोंग कर सकता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा अभिनव अरोड़ा अब कथा करने लगे, इन्होंने क्या पूरे भागवत का अध्ययन कर लिया होगा। इन्होंने क्या रामचरितमानस को पढ़ लिया। क्या किसी संस्कृत विद्यालय से पठन किया होगा।
Viral Video: मच्छरों को जड़ से मिटाने चला शख्स, सुकून की नींद पाने के लिए किया खौफनाक इंतजाम