Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ashnoor और Abhishek ने Bigg Boss हाउस का तोड़ा सबसे बड़ा Rule, गुस्से से आगबबूला हुए बिग बॉस, सुनाई ये सज़ा!

10:54 AM Oct 27, 2025 IST | Yashika Jandwani

Abhishek Ashnoor Nominated: वीकेंड के वार के बाद बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है। बता दें, शो में हुए डबल एविक्शन के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। सामने आए लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, बसीर अली और नेहल के घर से बाहर होते ही घर में नया विवाद खड़ा हो गया है। खबर है कि शो के दौरान अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने घर का एक सबसे बड़ा रूल तोड़ दिया है, जिसके बाद बिग बॉस गुस्से से आगबबूला हो गए। लेकिन अशनूर और अभिषेक ने ऐसा क्या किया आइए जानते है।

शो का तोड़ा सबसे बड़ा रूल

Advertisement
Ashnoor Kaur (Credit: Social Media)

बिग बॉस के घर में अक्सर देखा गया है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को माइक पहनने के बोलते नज़र आते है ताकि कुछ भी ऐसा मिस न हो जो ऑडियंस समझ न पाए। लेकिन अशनूर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक (Abhishek Bajaj) ने शो के इसे नियम को तोड़ते हुए बिना माइक के बातचीत की। इस दौरान बिग बॉस ने दोनों को कई बार माइक पहनने की चेतावनी दी, लेकिन दोनों बिग बॉस की बात को अनसुना करते है अपनी मनमानी करते नज़र आए।

इतना ही नहीं दोनों के माइक न पहनने के साथ-साथ घर में नॉमिनेशंस को लेकर भी चर्चा की और घर का एक और सब बड़ा रूल तोड़ दिया। उनकी इस हरकत से बिग बॉस के बाद बिग बॉस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद बिग बॉस दोनों को सजा सुनाते है कि सभी घरवालों के बीच विवाद शुरू हो जाता है।

Abhishek Ashnoor Nominated: बिग बॉस ने क्या सुनाई सजा

abhishek ashnoor nominated (Credit: Social Media)

इसके बाद बिग बॉस खुद घरवालों से मुखातिब होते हैं और सख्त लहजे में अशनूर और अभिषेक को फटकार लगाते हैं। बिग बॉस कहते हैं “अशनूर और अभिषेक क्या आपने मुझे मज़ाक समझ रखा है? कई बार चेतावनी देने के बाद भी आप दोनों नियम तोड़ने से बाज़ नहीं आए। वहीं सज़ा के तौर पर मैं चाहता हूं कि आप दोनों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया जाए।”

गौरव ने उठाई आवाज़

बिग बॉस के इस एलान के बाद घरवालों के बीच हलचल मच गई। बता दें, जहां एक तरह ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के इस फैसले को सपोर्ट किया और माना कि नियम तोड़ने की सज़ा तो मिलनी ही चाहिए। वहीं, इस बीच ग्रीन फ्लैग कहे जाने वाले गौरव खन्ना ने अपने दोस्तों अशनूर और अभिषेक के आवाज़ उठाई और कहा कि “मैं मानता हूं कि दोनों से गलती हुई है लेकिन सिर्फ इन्हें ही नॉमिनेट करना थोड़ा ज़्यादा है।”

गौरव् के इस स्टेटमेंट के बाद घरवाले भड़क उठे और शहबाज़, गौरव को दोगला बोलते हुए नज़र आए। इसके बाद नीलम, कुनिका समेत घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी गौरव के इस स्टेटमेंट पर सवाल उठाते हुए दिखें। सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखते गौरव के दोस्ती निभाने के तरीके को गलत ठहराया।
इसी बीच बिग बॉस ने घर के कैप्टन मृदुल तिवारी को बुलाकर अशनूर और अभिषेक को नॉमिनेट करने का फैसला उनके हाथों में छोड़ दिया।

Bigg Boss 19 Update: मृदुल ने क्या फैसला लिया

Bigg Boss 19 Update (Credit: Social Media)

बिग बॉस ने कहा कि मृदुल तय करें कि अशनूर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक (Abhishek Bajaj) को नॉमिनेट किया जाए या नहीं। सूत्रों की मानें तो मृदुल ने दोनों को एक और मौका देने का फैसला किया और कहा कि वो आगे से नियम नहीं तोड़ेंगे। लेकिन यह फैसला बिग बॉस को बिल्कुल रास नहीं आया। नतीजतन, बिग बॉस ने गुस्से में आकर अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेशन के लिए चुना।

बदला घर का माहौल

Gaurav Khanna (Credit: Social Media)

अब पूरे घर का माहौल पूरी तरह बदल चुका है। कंटेस्टेंट्स के बीच विश्वास डगमगाता नज़र आ रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकये को लेकर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं बिग बॉस के इस फैसले के बाद शो का माहौल अब और भी इंटेंस और इंटरेस्टिंग हो गया है। दर्शकों को अब यह देखने का इंतज़ार है कि मृदुल के फैसले के बाद बिग बॉस आगे क्या कदम उठाएंगे और कौन बनेगा अगले हफ्ते घर से बेघर होगा। फिलहाल इतना तय है कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आने वाले एपिसोड्स और भी ज्यादा ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Satish Shah Passed Away: Rupali Ganguly से लेकर Naseeruddin Shah तक, Satish Shah की अंतिम विदाई में रो पड़े ये सितारे

Advertisement
Next Article