अभिषेक बच्चन ने शादी के बाद रणबीर कपूर से फॉलो करवाया ये ट्रेडिशन, एक्टर ने किया खुलासा
बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे भी हैं जिन्हे फिल्मों के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी काफी इंट्रेस्ट हैं। और यही वजह हैं की कई सितारों में अपना खुद का स्पोर्ट्स में टीम खरीद रखा हैं साथ ही खुद भी स्पोर्ट्स खेलने में काफी इंट्रेस्ट रखते हैं।
01:49 PM May 11, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे भी हैं जिन्हे फिल्मों के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी काफी इंट्रेस्ट हैं। और यही वजह हैं की कई सितारों में अपना खुद का स्पोर्ट्स में टीम खरीद रखा हैं साथ ही खुद भी स्पोर्ट्स खेलने में काफी इंट्रेस्ट रखते हैं। इन्हीं सितारों में शुमार हैं रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, शाहरुख़ खान। वही जहां एक तरफ अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम है, तो वही फुटबॉल के लिए भी उनका प्यार कम नहीं है। दरअसल हाल ही दुबई में हुए सेलेब्रिटी फुटबॉल कप 2022 के लिए अभिषेक, रणबीर और कार्तिक मुंबई से रवाना हुए थे। वही शादी बाद रणबीर कपूर अपना पहला फुटबॉल मैच खेलने गए, जहां टीम ने उनसे एक खास ट्रेडिशन करवाया।
Advertisement
शादी के बाद रणबीर से कराया खास ट्रेडिशन
दरअसल अब ये बात तो जग जाहिर हो चुकी हैं की रणबीर और आलिया इस साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन शादी की रश्मि अभी भी पूरी की जा रही हैं। जहां उनके शादी की रश्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उसी तरह से मनाया गया हैं। जहां दुबई में 7 मई को फुटबॉल मैच एमिरेट्स यूनाइटेड और सेलिब्रिटी फुटबॉल कप के बीच मैच खेला गया। वही इस दौरान अभिषेक के साथ कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर भी मौजूद रहे। वही शादी के बाद अब रणबीर का यह पहला मैच था तो ऐसे में अब बैचलर से जेंटलमेन तरीके से सेलिब्रेशन करना तो बनता ही था न। फिर क्या अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘ये मैच रणबीर कपूर के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि शादी के बाद ये उनका पहला मैच था और हमारी टीम में जब भी कोई न्यूली वेड्स होता है तो हम उससे एक ट्रेडिशन फॉलो करवाते हैं। अब रणबीर कपूर भी जेंटलमेन बन गए हैं,तो ट्रेडिशन फॉलो कराना तो बनता ही हैं।
बैचलर से जेंटलमैन बनने की सेलिब्रेशन
वही अभिषेक बच्चन और पूरी टीम ने न्यूली वेड्स रणबीर कपूर से शादी के बाद पहले मैच में जो ट्रेडिशन फॉलो करवाया उसके बारे में एक मीडिया रिपोर्ट को बताते हुए रणबीर कपूर ने कहा की, ‘इन सभी लोगों ने मुझे गोल पोस्ट पर खड़ा कर दिया और मुझे खूब सारी बॉल्स मारी।और इस तरह रणबीर को एहसास दिलाया की अब वो बैचलर से जेंटलमैन बन गए हैं।
वही इसी फुटबॉल मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वैसे तो रणबीर कपूर की फीमेल फैन फोल्लोविंग के बारे में तो क्या ही कहना हैं। तो बस इस मैच में भी उनके एक फीमेल फैन ने ग्राउंड में पिंक जर्सी में रणबीर कपूर को देखकर तेज से आई लव यू चिल्लाती है और रणबीर भी अपनी इस फैन का जवाब अपनी आंखों से प्यार जता कर बड़े ही प्यार से देते हैं।वही रणबीर का अपने फैन पर इस तरह प्यार जताना लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं और अब ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा हैं।
Advertisement