Vicky-Ankita के झगड़े पर Abhishek Kumar ने साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
Ankita-Vicky Fakes Fights Reveal Abhishek Kumar: बिग बॉस 17 के घर में सभी कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हर दिन होने वाले झगड़े से तंग आ गए हैं। कुछ सदस्य इन दोनों को समझने की कोशिश करते हैं तो कुछ इन झगड़ों के लिए उनका खूब सुनाते हैं। अब हाल ही में अंकित-विक्की के बीच (Ankita-Vicky Fakes Fights Reveal Abhishek Kumar) लगातार होने वाले झगड़े को लेकर अभिषेक कुमार ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।
अंकिता-विक्की के बीच आए दिन होता है झगड़ा
बिगबोस 17 के घर में हर दिन किसी न किसी के बीच बहस छिड़ी होती है। वहीं आप अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े को देख सकते हैं। इन दोनों का झगड़ा आए दिन बिग बॉस के घर में होता रहता है। जिसमें अंकिता-विकी (Ankita-Vicky Fakes Fights Reveal Abhishek Kumar) की बाकी कंटेस्टेंट के साथ बढ़ती बॉन्डिंग को लेकर गुस्सा हो जाती है। तो कभी विक्की अंकित की बदतमीजी की वजह से उनसे झगड़ा करने लगते हैं।
झगड़े पर अभिषेक कुमार ने दिया रिएक्शन
बाहर की दुनिया में हमेशा एक दूजे के लिए दिखने वाले यह कपल 17 के घर में एक दूसरे का जानी दुश्मन बना हुए हैं। इन दोनों के झगड़े को लेकर उनके साथी (Ankita-Vicky Fakes Fights Reveal Abhishek Kumar) कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार नेक चौंका देने वाला बयान दिया है।
Isha, Vicky, Ayesha and Ankita showed their class today.
Pouncing on a girl because they are not getting their wanted results, making ng dis comments on her, doing character assassination to another level.
So hell disgusting 🤯#MannaraChopra #BiggBoss17 pic.twitter.com/68phuVQYmF— Uzair 🐦 (@uzr_kh) January 17, 2024
Courtesy : वायरल वीडियो एक्स पर @uzr_kh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
पहली बार बिताया एक साथ इतना समय
मीडिया से बातचीत के दौरान नील भट्ट ने कहा कि विकी और अंकित माहौल देखकर एक दूसरे के साथ झगड़ा करते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि यह शो उनके इर्द-गिर्द चलता है। बिग बॉस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का पहला रियलिटी शो है। जहां वह अपने परिवार से दूर सिर्फ एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं मुंबई में विक्की जैन (Ankita-Vicky Fakes Fights Reveal Abhishek Kumar) अपने पति पत्नी अंकिता और उनकी मां के साथ अंकित के घर में ही रहते हैं। लेकिन ज्यादातर बिजनेस के सिलसिले में बाहर घूमते हैं। यही वजह है कि बिग बॉस के अंदर जाते हुए अंकित ने कहा था कि वह इस शो के लिए बेहद एक्साइटेड है क्योंकि पहली बार विकी और वो शो में एक साथ समय बिताएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।