रोहित शर्मा का जिगरी बनेगा इस IPL टीम का हेड कोच, IPL 2026 से पहले होगा बड़ा बदलाव
Abhishek Nayar in KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानि IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तीन बार की चैंपियन टीम ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित से अलग होने के बाद अब नया चेहरा चुन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त अभिषेक नायर को अपना नया हेड कोच बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
Abhishek Nayar in KKR: सामने आई रिपोर्ट

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, नायर को इस फैसले की जानकारी पिछले हफ्ते दे दी गई थी और फ्रैंचाइज़ी जल्द ही आधिकारिक ऐलान कर सकती है। नायर इससे पहले भी केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं 2024 में बतौर असिस्टेंट कोच उन्होंने टीम को तीसरा IPL खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
चंद्रकांत पंडित की लेंगे जगह

नायर अब चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने 2022 में ब्रेंडन मैकुलम के पद छोड़ने के बाद टीम की कोचिंग संभाली थी। पंडित के कार्यकाल में केकेआर ने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर तीसरी बार खिताब जीता था।

गौरतलब है कि अभिषेक नायर 2024 में टीम इंडिया के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर जुड़े थे, लेकिन कुछ महीनों में ही वह उस भूमिका से अलग हो गए, क्योंकि उन्हें टीम इंडिया के साथ काम करने का मौका मिला था। अब वो IPL 2026 से पहले KKR की डगआउट में नए हेड कोच के रूप में नजर आ सकते हैं।
Also Read: Sydney से आई बुरी खबर: चोटिल Shreyas Iyer होंगे हफ्तों तक टीम से बाहर!

Join Channel