For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अभिषेक की 135 रन की विस्फोटक पारी : भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराकर जीती 4-1 से सीरीज

भारत ने पांचवें और अखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया…

05:38 AM Feb 02, 2025 IST | Shera Rajput

भारत ने पांचवें और अखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया…

अभिषेक की 135 रन की विस्फोटक पारी   भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराकर जीती 4 1 से सीरीज

अभिषेक शर्मा हरफनमौला और मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को पांचवें और अखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस रोमांचक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। उनकी 54 गेंदों में 135 रनों की पारी न केवल भारत की जीत का आधार बनी, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद की जाएगी।

इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ढेर

भारत के रिकार्ड 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने तेजी के साथ रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत करने का प्रयास किया दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 2.1 ओवर में 23 रन की साझेदारी हुई।

तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने बेन डकेट (शून्य) को आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका।

आठवें ओवर में शिवम दुबे ने एक छोर थामे खड़े फिल सॉल्ट को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। फिल सॉल्ट ने 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए (55) रनों की पारी खेली। साल्ट के आलवा जेकब बेथेल (10) रन ही दहाई आकड़े तक पहुंच सके। इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ढेर हो गई।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये। अभिषेक शर्मा ने 3 रन देकर 2 विकेट लिये। वरूण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। शिवम दुब ने 11 रन देकर 2 विकेट लिये। रवि बिश्नोई ने 1 बल्लेबाज को आउट किया।

इस पारी की कुछ खास बातें:

दूसरा सबसे तेज शतक: अभिषेक ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है।

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: उन्होंने 13 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 135 रन बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

सर्वाधिक छक्के: एक पारी में 13 छक्के लगाकर उन्होंने टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारत ने इस मैच में कुल 247 रन बनाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ टीम का सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 97 रनों पर समेट दिया।

यह जीत भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अभिषेक शर्मा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का दिया लक्ष्य

अभिषेक शर्मा (नाबाद 135) की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने रविवार को पांचवें और अखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया।

जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए साकिब महमूद की जगह मार्क वुड को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

भारत पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त ले चुका है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×