Abir Gulal Ban: Fawad Khan और Vani Kapoor की फिल्म को मिली रिलीज डेट, क्या भारत में दिखेगी फिल्म?
Abir Gulal Ban: इन दिनों एक बार फिर भारत-पाकिस्तान विवाद की छाया दिखाई दे रही है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल लंबे समय से चर्चा में थी। पहले यह चर्चा फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर थी, लेकिन फिर इसके साथ जुड़ गया एक बड़ा विवाद- Abir Gulal Ban। आखिरकार अब इस फिल्म को रिलीज की हरी झंडी मिल गई है, लेकिन खास बात यह है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।

कब और कहां होगी रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबीर गुलाल 29 अगस्त को ग्लोबली रिलीज की जाएगी। यानी दुनिया के कई देशों में यह फिल्म सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी, लेकिन भारतीय दर्शक इसे थिएटर्स में नहीं देख पाएंगे। यह फैसला फिल्म के मेकर्स ने मौजूदा हालात और विवादों को देखते हुए लिया है। इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है, जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को भारत में रिलीज नहीं किया गया था।
पहले 9 मई को होनी थी रिलीज
फिल्म अबीर गुलाल पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन उसी समय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर भारत में माहौल काफी संवेदनशील हो गया। इसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने और उनकी फिल्मों को रिलीज करने पर पाबंदी का माहौल बन गया। नतीजा यह हुआ कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज रोक दी और अब इसे सिर्फ ओवरसीज में रिलीज करने का फैसला किया।
Abir Gulal Ban
फिल्म में फवाद खान की मौजूदगी ही इस विवाद की वजह बनी। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव होने पर अक्सर पाकिस्तानी कलाकारों के काम का विरोध होता है। इस बार भी सोशल मीडिया पर #BoycottAbirGulal जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। बहुत से लोगों ने फिल्म को ‘बायकॉट’ करने की मांग की और कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों या कंटेंट का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
‘सरदार जी 3’ में भी हुआ था ऐसा
Abir Gulal Ban से पहले भी कुछ समय पहले दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 के साथ भी ऐसा ही हुआ था। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं। इसी वजह से फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया और केवल विदेशों में ही रिलीज किया गया। हालांकि, वहां भी फिल्म को लेकर विरोध की खबरें आई थीं।
वाणी कपूर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी इस विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था —“बहुत ज्यादा टॉक्सिसिटी और नफरत। मैं लगातार सुन रही हूं ‘बायकॉट करिए, कैंसिल करिए’। मत करो यार।” वाणी ने यह भी कहा था कि फिल्म को केवल एक्टर के देश की वजह से जज करना ठीक नहीं है। उनके अनुसार, फिल्म एक कला है और इसे सीमाओं से ऊपर उठकर देखा जाना चाहिए।
रिद्धि डोगरा का बयान
फिल्म में रिद्धि डोगरा भी नजर आने वाली हैं। उन्होंने इस पूरे मामले पर कहा —
“जब मैंने फिल्म साइन की थी और शूट किया था, तब दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य थे। मैंने सारे कानूनों का पालन किया। आज मैं अपने देश के साथ खड़ी हूं, लेकिन मुझे उस चीज के लिए बुली मत करिए जो उस वक्त लीगल थी।”
रिद्धि का मानना है कि कलाकार का काम कला को निभाना होता है और उन्हें उस समय की परिस्थिति के अनुसार जज करना चाहिए, न कि बाद में हुए बदलावों के आधार पर।
फिल्म की कहानी क्या है?
हालांकि मेकर्स ने कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अबीर गुलाल एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बैकड्रॉप में एक इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी दिखाई जाएगी। रिद्धि डोगरा का किरदार भी इसमें अहम बताया जा रहा है।
भारत में रिलीज क्यों नहीं होगी?
मेकर्स का कहना है कि मौजूदा माहौल को देखते हुए फिल्म को भारत में रिलीज करना मुश्किल है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर भावनाएं संवेदनशील हो गई हैं। पहले भी भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग होती रही है और कई बार फिल्म एसोसिएशन ने ऐसे फैसले भी लिए हैं।
Also Read: War 2 में Shahrukh-Salman बल्कि इस Actor की होगी धमाकेदार एंट्री, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज