Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM विश्वकर्मा योजना से करीब 30 लाख परिवारों को लाभ : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

विश्वकर्मा योजना जिस दिन से चर्चा में आई उसी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है राजनीति के कुछ जानकारों का मनाना तो ये भी है की इस योजना से सरकार ओबीसी वोटर को अपने पाले में करना चाहती है।

05:45 PM Sep 17, 2023 IST | News Desk

विश्वकर्मा योजना जिस दिन से चर्चा में आई उसी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है राजनीति के कुछ जानकारों का मनाना तो ये भी है की इस योजना से सरकार ओबीसी वोटर को अपने पाले में करना चाहती है।

विश्वकर्मा  योजना जिस दिन से चर्चा में आई उसी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है राजनीति के कुछ जानकारों का मनाना तो ये भी है की इस योजना से सरकार ओबीसी वोटर को अपने पाले में करना चाहती है। लेकिन इस योजना से एक बात तो साफ़ है कौशल को बढ़ावा मिलेगा। बहुत से लोगो का कहना होता है कार्य जो भी करो उसमे  हाथ का हुनर जरूर होना चाहिए।  इस योजना में अधिकतर कौशल ऐसे है जो व्यक्ति को स्वावलंबी बनने में मदद करंगे।  पीएम मोदी द्वारा घोषित पीएम विश्वकर्मा योजना की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि इस योजना से देश के करीब 30 लाख परिवारों को फायदा होगा।  
Advertisement
संस्कृति और आर्थिक जीवंतता की समृद्ध छवि बनाने में महत्वपूर्ण
वैष्णव ने भुवनेश्वर में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत महत्वपूर्ण ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना शुरू की…इस योजना से देश के लगभग 30 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। मंत्री ने कहा कि कुशल व्यक्तियों ने, अक्सर पर्दे के पीछे चुपचाप काम करते हुए, भारत की कला, संस्कृति और आर्थिक जीवंतता की समृद्ध छवि बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। “आज पीएम मोदी ने समाज के ‘शिल्पी’ (शिल्प श्रमिकों) के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जो भारत के पारंपरिक शिल्प श्रमिक हैं, इन ‘कारीगरों’ को आधुनिक अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए, आधुनिक पैकेजिंग से लेकर शिल्प के आधुनिक विपणन तक, इसका उपयोग किया जाएगा आधुनिक उपकरण और आर्थिक सहायता देने के लिए 30 लाख लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलेगा।’ 
2014 से हमने छोटे स्तर के कारीगरों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ में भाग लिया और कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना शिल्पकारों को पहचान देगी। राजनाथ सिंह ने कहा, ”2014 से हमने छोटे स्तर के कारीगरों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है. पीएम विश्वकर्मा योजना इन छोटे स्तर के कारीगरों को पहचान देगी. इस योजना के तहत इन कारीगरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।   प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये दिए जाएंगे. इन कारीगरों को प्रतिदिन के हिसाब से ऋण प्रदान किया जाएगा। उन्हें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण भी प्रदान किया जाएगा। यह ऋण बिना कोई सुरक्षा दिए केवल 5 प्रतिशत की मामूली राशि पर प्रदान किया जाएगा।’
Advertisement
Next Article