Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वल्लभभाई कथीरिया से करीब 600 वैज्ञानिकों ने गोबर चिप से मोबाइल रेडिएशन कम करने के मांगे सबूत

‘कामधेनु दीपावली अभियान’ के राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान गाय के गोबर से बनी एक चिप का अनावरण किया और दावा किया यह मोबाइल हैंडसेट से निकलने वाले रेडिएशन को काफी कम कर देता है।

06:05 PM Oct 19, 2020 IST | Desk Team

‘कामधेनु दीपावली अभियान’ के राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान गाय के गोबर से बनी एक चिप का अनावरण किया और दावा किया यह मोबाइल हैंडसेट से निकलने वाले रेडिएशन को काफी कम कर देता है।

करीब छह सौ वैज्ञानिकों और विज्ञान के शिक्षकों ने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया को पत्र लिखकर कहा है कि वह गोबर की चिप से मोबाइल फोन विकिरण कम करने में मदद मिलने संबंधी अपनी दावों को साबित करने के लिए साक्ष्य पेश करें। ‘इंडिया मार्च फॉर साइंस’ की मुंबई शाखा ने एक बयान में कहा कि वैज्ञानिकों ने यह भी जानकारी मांगी है कि इस संबंध में वैज्ञानिक प्रयोग कब एवं कहां हुए और मुख्य जांचकर्ता कौन था। 
Advertisement
उन्होंने यह भी जानकारी मांगी कि इस संबंधी अध्ययन के परिणाम कहां प्रकाशित हुए। कथीरिया ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि घरों में गोबर रखने से ‘विकिरण’ कम होता है और एक ‘गोबर की चिप’ बनाई गई है जो मोबाइल फोन से होने वाले विकिरण को कम कर सकती है। इसके लिए कथीरिया सोमवार को ‘कामधेनु दीपावली अभियान’ के राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान  गाय के गोबर से बनी एक चिप का अनावरण किया और दावा किया कि यह मोबाइल हैंडसेट से निकलने वाले रेडिएशन को काफी कम कर देता है। 
कथीरिया ने इस बारे में कहा, देखिए यह एक रेडिएशन चिप है। आप इसे अपने मोबाइल में रख सकते हैं। हमने देखा है कि अगर आप इस चिप को अपने मोबाइल में रखते हैं, तो यह रेडिएशन को काफी हद तक कम कर देता है। अगर आप बीमारी से बचना चाहते हैं, तो इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस चिप को गौसत्व कवच का नाम दिया गया है। गौसत्व कवच को गुजरात के राजकोट स्थित श्रीजी गौशाला द्वारा निर्मित किया गया है। इसी सम्बन्ध में वैज्ञानिकों और विज्ञान के शिक्षकों ने कथीरिया से मोबाइल रेडिएशन कम करने के सबूत पेश करने के लिए एक पत्र लिखा है।  
Advertisement
Next Article