वक्फ बिल पास होने पर भड़के Abu Azmi, बोले- हमारी जमीन पर इनकी नजर..
वक्फ बिल पारित, अबू आजमी बोले- सरकार मुसलमानों के हित में नहीं
वक्फ बिल के लोकसभा में पारित होने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने इसे मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं कर सकती और इस बिल के जरिए मस्जिदों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है।
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद आज (गुरुवार, 3 मार्च) यह विधेयक राज्यसभा में पेश होने जा रहा है। लोकसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद भी विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा है। कल लोकसभा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिल का जमकर विरोध किया। अब उनकी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने इस पर नाराजगी जताई है। अबू आजमी का कहना है कि जो सरकार आज तक मुसलमानों के हित में कुछ नहीं कर पाई, वह उनके समर्थन में कभी बिल नहीं ला सकती।
मुसलमानों के पक्ष में नहीं है बिल- अबू आजमी
मीडिया से बातचीत में अबू आजमी ने कहा, “खंजर बाज के इरादे नेक नहीं हो सकते। सत्ता में आने के बाद जिन्होंने मुसलमानों के हित में एक भी काम नहीं किया, वे मुसलमानों की मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाश रहे हैं। मंदिर भर जाने के बाद आप मुसलमानों की मस्जिद के बाहर खड़े होकर नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन मस्जिद भर जाने के बाद आप बाहर नमाज नहीं पढ़ सकते। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे लोग कभी मुसलमानों के पक्ष में विधेयक नहीं ला सकते।”
‘सरकार की नजर मस्जिद की जमीन पर है’
इतना ही नहीं, अबू आज़मी ने कहा, “वे इस ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. उनकी नज़र उस ज़मीन पर है जो हमारे बुजुर्गों ने मस्जिदों और कब्रिस्तानों के लिए दान की थी. वे मुसलमानों के हित में काम नहीं कर सकते. उन्होंने जो भी काम किया है, मुसलमानों के खिलाफ किया है।”
बहुमत के दम पर तोड़ी बाबरी
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जा रहा है। अगर यहां भी विधेयक पारित हो जाता है, तो विपक्ष का क्या रुख़ रहेगा? इस सवाल के जवाब में अबू आज़मी ने कहा, “हम अपनी पार्टी से बात करेंगे। यह अभी भी राज्यसभा में लंबित है। हालांकि, इसे वहां भी पारित किया जाएगा क्योंकि इन लोगों के पास बहुमत है। देश में भी इनका बहुमत है। इसी बहुमत के दम पर उन्होंने बाबरी मस्जिद में मंदिर बनवाया है।” उन्होंने कहा, “मंदिर इसलिए बना है क्योंकि देश की बहुसंख्यक जनता चाहती है कि मंदिर बने। वे इस अहंकार में कुछ भी पारित कर देते हैं, लेकिन हम बहुत दृढ़ता से कहते हैं कि हम इस विधेयक का विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे।”
‘मुसलमानों को जलील करना है मकसद’, कहते हुए Owaisi ने फाड़ दी Waqf Bill की कॉपी