CM Fadnavis से मिले Abu Azmi, धार्मिक स्थलों के लिए किया बड़ा अनुरोध
धार्मिक स्थलों के विकास के लिए CM से मिले अबु आज़मी
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और धार्मिक स्थलों के मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की अपील की।
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। अबू आजमी द्वारा छेड़े गए औरंगजेब विवाद के बाद उनकी मुख्यमंत्री से यह मुलाकात चौंकाने वाली है। अबू आजमी ने सीएम फडणवीस से मुलाकात कर उनसे कुछ बड़ी मांगें की हैं। सपा विधायक ने अपनी मांगों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। अबू आजमी ने सीएम फडणवीस से किरीट सोमैया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
एक्स पोस्ट पर क्या बोले अबू आजमी
अबू आजमी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, मुंबई और सम्पूर्ण महाराष्ट्र राज्य में अवैध धार्मिक स्थलों तथा एक ही वर्ग के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर धार्मिक भावना भड़काने वाले बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर कार्रवाई की मागं की है। इसके अलावा अबू आजमी ने लिखा कि, कुलाबा मुंबई स्थित जेटी प्रोजेक्ट को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर पत्र सौंपा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सांसद किरीट सोमैया पिछले दिनों मुंबई के कंजूरमार्ग इलाके में स्थित सुन्नी काद्रिया के पास पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर स्थित ग्रेट ईस्टर्न गार्डन नाम की सोसाइटी के पास सड़क पर और फुटपाथ पर नमाज पढ़ी जाती है। वो ऐसा नहीं होने देंगे। इसके अलावा किरीट सोमैया ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर भी आपत्ति जताई है। किरीट सोमैया ने इसकी शिकायत शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में की थी।
पिछले दिनों विवादों में रहे अबू आजमी
आपको बता दें पिछले दिनों अबू आजमी विवादों में छाए रहे। सपा विधायक ने कहा था, कि औरंगजेब महान है। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र में बवाल खड़ा हो गया था। शिवसेना और बीजेपी ने उन्हें देशद्रोही करार किया था। इसके बाद औरंगजेब की मजार हटाने की मांग भी होने लगी।
वक्फ बिल पास होने पर भड़के Abu Azmi, बोले- हमारी जमीन पर इनकी नजर..