W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नोएडा की गालीबाज मैडम हुई गिरफ्तार, गार्ड को भद्दी-भद्दी दी गालियां, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

नोएडा से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला सोसायटी का गेट देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आ रही है। वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है और इस वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान भी लिया है।

02:33 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

नोएडा से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला सोसायटी का गेट देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आ रही है। वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है और इस वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान भी लिया है।

नोएडा की गालीबाज मैडम हुई गिरफ्तार  गार्ड को भद्दी भद्दी दी गालियां  सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
नोएडा में रविवार को एक महिला का वीडियों खुब जोर शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में महिला गार्ड के साथ अपद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं।  जिसमें एक महिला सोसायटी का गेट देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आ रही है। वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है और इस वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान भी लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं।
Advertisement
नोएडा में गालीबाज महिला का वीडियो हुआ वायरल

महिला का वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसाइटी का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुई है और गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है। हालाकि महिला शराब के नशे में थोड़ी देर बाद अभद्र भाषा का उपयोग करती सुनाई दे रही है और बार बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती है। महिला की बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है।

नोएडा सेक्टर 126 थाने ने महिला के इस वीडियो का संज्ञान ले लिया है और पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल यह पहली बार नहीं जब इस तरीके का वीडियो नोएडा से वायरल हो रहा हो, इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं देखी गई हैं जिसमें कुछ गार्ड और सोसाइटी के लोगों के बीच अनबन हुई।
Advertisement

Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×