W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के रोपड़ में गर्मी की वजह से AC में अचानक लगी आग , वीडियो हुआ वायरल

11:00 AM Jun 03, 2024 IST | Viral Desk
पंजाब के रोपड़ में गर्मी की वजह से ac में अचानक लगी आग   वीडियो हुआ वायरल
Advertisement

Ac blast Ropad, Punjab : दिल्ली , पंजाब , राजस्थान जैसे राज्य इस झुलसती गर्मी का सामना कर रहें हैं। गर्मी के बढ़ते आग लगने की दुर्घटना ने तेज़ी पकड़ ली हैं। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के नॉएडा सेक्टर 63 के एक अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई। बता दे की अपार्टमेंट में एसी चलते-चलते अचानक फट गया। जिसकी वजह से आग पूरे घर में फैल गई। इसी के बीच बिलकुल ऐसी ही घटना पंजाब के रोपड़ (Ac blast Ropad, Punjab) में हुई जब अचानक एसी फट गया और उस में आग लग गई।

यहां देखे वायरल वीडियो

 Courtesy : वीडियो को @VivekSi85847001 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया

हर दिन शुरुआत गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ होती है। चारों तरफ गर्मी (Ac blast Ropad, Punjab) से होने वाली घटनाओं तेज़ी से बढ़ रही हैं। इस तेज़ गर्मी से बचने के लिए AC और कूलर जैसे उपकरणों का काफी इस्तेमाल होता है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें घर की छत पर रखे AC के कंडेंसर में अचानक आग लग गई और वह जलकर धुआँ (Ac blast Ropad, Punjab) हो गया। वीडियो को विवेक सिंह नाम के एक यूजर ने एक्स पर साझा किया। ऐसी घटनाओं को देखने के बाद चिंता बढ़ जाती हैं।

बढ़ रही है ऐसी घटनाएं

वायरल वीडियो को @VivekSi85847001 नाम के अकाउंट (Ac blast Ropad, Punjab) से एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया -" ये एक और घटना पंजाब के रोपड़ की है जिसमें ज्यादा गर्मी के कारण AC में आग लग गई। इसके पीछे कई कारण है, पहले तो करंट को संतुलित करने के लिए स्टेबलाइजर नहीं लगाया गया था, दूसरा धुप से बचाने के लिए प्लास्टिक शेड नहीं लगाई गई और तीसरा की लगातार घंटो तक AC का इस्तेमाल किया गया।" ये वीडियो जैसी ही शेयर किया गया लोगों में चिंता बढ़ गई।

क्या है वजह ?

गर्मी से बचने के लिए AC घंटो तक यूज़ किए जाते हैं लेकिन सावधानी नहीं बरती जाती। अगर कुछ बाते ध्यान में रखी जाए तो आप अपने AC को बचा सकते हैं। इस बातों का खासा ख्याल रखें- एसी की सर्विस समय-समय पर करवाएं , कंडेंसर के आस-पास की जगह खली रखें , एसी के फिल्टीर की सफाई समय पर करें और सबसे महतवपूर्ण (Ac blast Ropad, Punjab) अगर किसी कारण एसी में शॉर्टसर्किट हो जाता है तो पैनिक न करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Viral Desk

View all posts

Advertisement
×