For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IAS विनय चौबे पर ACB का शिकंजा, झारखंड शराब घोटाले में पूछताछ

झारखंड शराब घोटाले में IAS चौबे पर जांच का दबाव

02:40 AM May 20, 2025 IST | IANS

झारखंड शराब घोटाले में IAS चौबे पर जांच का दबाव

ias विनय चौबे पर acb का शिकंजा  झारखंड शराब घोटाले में पूछताछ

झारखंड के शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस विनय चौबे से पूछताछ शुरू की है। एसीबी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें कार्यालय लाया। उनसे छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लागू एक्साइज पॉलिसी में कथित गड़बड़ियों पर सवाल किए जा रहे हैं। ईडी ने इस मामले में जांच शुरू की थी, जिसके बाद चौबे को समन जारी किया गया।

झारखंड में शराब घोटाले में पीई (प्रिलिमिनरी इन्क्वायरी) दर्ज करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस और तत्कालीन एक्साइज सेक्रेटरी विनय कुमार चौबे से पूछताछ शुरू की है। मंगलवार को एसीबी की टीम उनके आवास पर पहुंची और इसके बाद उन्हें अपने साथ कार्यालय लेकर पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, उनसे उनके कार्यकाल में झारखंड में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लागू हुई एक्साइज पॉलिसी की कथित गड़बड़ियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। दरअसल, इस मामले की जड़ें छत्तीसगढ़ से जुड़ी हैं, जहां शराब घोटाले में स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अफसरों और कई बड़े कारोबारियों की भूमिका सामने आई है।छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच वहां की आर्थिक अपराध शाखा ने शुरू की थी। इसके बाद ईडी ने भी इस मामले में जांच शुरू की।

झारखंड के स्कूल में मिड डे मील से 24 बच्चे बीमार, जांच जारी

ईडी को इस दौरान यह भी जानकारी मिली कि जिस सिंडिकेट ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला किया, उसी ने झारखंड में भी नई उत्पाद नीति लागू करवाई और यहां भी उसी तर्ज पर घोटाला दोहराया गया। इसी आधार पर ईडी की छत्तीसगढ़ इकाई ने झारखंड के तत्कालीन एक्साइज सेक्रेटरी विनय चौबे को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान चौबे ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उत्पाद नीति सरकार की सहमति से लागू की गई थी। बाद में झारखंड के एक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट ने ही झारखंड में सुनियोजित घोटाला किया।

इसके बाद ईडी ने इसमें ईसीआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और अक्टूबर 2024 में आईएएस विनय चौबे सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा में एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद झारखंड एसीबी ने राज्य सरकार की अनुमति के बाद पीई दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×