बादली स्टेशन पर हुआ हादसा, ट्रेन की चपेट में आए पटरी पार कर रहे तीन युवक
दिल्ली में बादली स्टेशन के पास एक हादसा हो गया। इस हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई। बता दे कि स्टेशन पर शाम करीब 5:35 मिनट पर स्टेशन मास्टर को फोन करके सूचित किया गया कि बादली यार्ड और होलाम्बी के बीच तीन युवकों की मौत हो गई।
03:00 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में बादली स्टेशन के पास एक हादसा हो गया। इस हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई। बता दे कि स्टेशन पर शाम करीब 5: 35 मिनट पर स्टेशन मास्टर को फोन करके सूचित किया गया कि बादली यार्ड और होलाम्बी के बीच तीन युवकों की मौत हो गई। लोग पटरी पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे। बाद में स्टेशन से कुछ ही दूरी पर तीन लोगों का शव मिला।
रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
आपको बता दे कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुरुआती छानबीन में पता चला कि इन तीनों के अलावा एक और शख्स मोहम्मद एहसान नजदीक के एक पार्क में गए थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय इन लोगों ने देखा कि एक ट्रेन डाउन लाइन की तरफ आ रही है, लेकिन उसी समय लेकिन उसी वक्त शताब्दी एक्सप्रेस भी दूसरी दिशा से आ रही थी।इन तीनों ने रेलवे पटरी से भागने की कोशिश की लेकिन ट्रेन की चपेट में आ गए।
तीनों शवों को मुर्दाघर में रखा गया
मोहम्मद एहसान इन दोनों के बीच पटरी पर बैठ गए थे और उनकी जान बच गई है। इन सभी की उम्र 19-21साल के बीच है। बताया जगह है कि सभी मृतकों के रिश्तेदार आज दिल्ली पहुंचेंगे। तीनों शवों को सब्जी मंडी के पास स्थित मुर्दाघर में रखा गया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel