हिमचाल प्रदेश में हुआ हादसा, कार पलटने से 5 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले एक सड़क हादसा हुआ।शनिवार देर रात एक कार खंभे से टकराने के बाद पलट गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
11:00 AM Sep 11, 2022 IST | Desk Team
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले एक सड़क हादसा हुआ।शनिवार देर रात एक कार खंभे से टकराने के बाद पलट गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी। दुर्घटना कुठार कलां गांव के निकट रात साढ़े बारह बजे के आसपास हुई जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
इसके अलावा तीन घायलों को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।विभाग ने कहा कि इनमें से चार ऊना जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे जबकि एक पंजाब के रोपड़ जिले का निवासी था।
Advertisement