Labubu Doll को घर में लाने से हो रही दुर्घटनाएं, एक्ट्रेस Archana Gautam ने सुनाया खौफनाक किस्सा!
इन दिनों एक खास डॉल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, जिसका नाम है लबूबू डॉल (Labubu Doll)। ये छोटी-सी डॉल जितनी प्यारी दिखती है, उतनी ही तेजी से यह ट्रेंड बन चुकी है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इसके दीवाने हो चुके हैं और इसे अपने कलेक्शन का हिस्सा बना चुके हैं। लेकिन हाल ही में बिग बॉस फेम अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने इससे जुड़ा एक ऐसा एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिससे इसे लेकर डर और चिंता का माहौल भी बन गया है।
कहा से शुरू हुआ ट्रेंड
बता दें, लबूबू डॉल (Labubu Doll) की शुरुआत सबसे पहले टेलीविज़न एक्ट्रेस सना मकबूल के साथ देखने को मिली। जब वह अस्पताल में भर्ती थीं, तब किसी ने उन्हें यह डॉल गिफ्ट की थी। उनकी तस्वीर के साथ यह डॉल भी सोशल मीडिया पर सामने आई और तुरंत ही ट्रेंड में आ गई। इसके बाद से ये डॉल तेजी से वायरल हुई और देखते ही देखते यह तमाम सेलेब्रिटीज़ की पसंद बन गई।
किन-किन सेलेब्स के पास दिखी लबूबू डॉल
सना के बाद करण जौहर के बच्चों, कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला तक, यह डॉल कई सेलेब्स के पास देखी गई। उर्वशी को हाल ही में अपने महंगे ब्रांडेड पर्स पर एक नहीं बल्कि चार लबूबू डॉल्स (Labubu Doll) लगाए हुए भी स्पॉट किया गया था। वहीं हर्ष ने अपने एक व्लॉग में खुलासा किया कि उन्होंने यह डॉल 11,000 रुपये में खरीदी है।
अर्चना गौतम ने सुनाया खौफनाक किस्सा
जहां एक ओर यह डॉल सोशल मीडिया ट्रेंड बन चुकी है, वहीं दूसरी ओर इससे जुड़ी कुछ अजीबोगरीब बातें भी सामने आ रही हैं। अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लबूबू डॉल (Labubu Doll) से जुड़ा एक डरावना किस्सा बताया है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
वीडियो में अर्चना कहती हैं, “मेरे घर पर एक लड़की आई और उसने मुझसे पूछा कि क्या मैंने लबूबू डॉल खरीदी है। जब मैंने कहा कि नहीं, तो उसने मुझे सलाह दी कि मैं भी इसे न खरीदूं। उसने बताया कि उसकी एक दोस्त ने जब यह डॉल खरीदी, तो पहले उसकी सगाई टूटी और अगले ही दिन उसके पिता का देहांत हो गया।”
"उसका मुंह मुझे पसंद नहीं आया"
अर्चना ने आगे बताया कि यह सब सुनकर वह काफी डर गई थीं और शुक्र मनाया कि वह उस दिन फ्री नहीं थीं, वरना लोखंडवाला मार्केट जाकर वह भी यह डॉल खरीद लेतीं। उन्होंने कहा, “मुझे भी ट्रेंड फॉलो करने का मन था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं उस दिन बिज़ी थी। और वैसे भी, उसका मुंह मुझे पसंद नहीं आया, पता नहीं लोग क्यों इसे इतना पसंद कर रहे हैं।”
फैंस को दी चेतावनी
इस वीडियो के जरिए अर्चना ने अपने फैंस और फॉलोवर्स को भी चेतावनी दी है कि वह लबूबू डॉल (Labubu Doll) को ट्रेंड में आकर न खरीदें। उन्होंने कहा कि यह दिखने में चाहे जितनी क्यूट हो, लेकिन अगर इससे किसी की जिंदगी में नकारात्मक चीजें हो रही हैं, तो इससे बचना ही बेहतर है।
लबूबू डॉल (Labubu Doll) को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां कुछ लोग इसे सिर्फ एक ट्रेंडी कलेक्टिबल मानते हैं, वहीं कुछ इस पर अंधविश्वास भी करने लगे हैं। अर्चना गौतम के खुलासे के बाद यह बहस और भी तेज हो गई है कि क्या यह डॉल वाकई में दुर्भाग्य लाती है या यह सिर्फ एक इत्तेफाक है?
सोशल मीडिया पर दिखा क्रेज़
फिलहाल, यह कहना मुश्किल है कि लबूबू डॉल (Labubu Doll) वाकई किसी के जीवन में परेशानी ला रही है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि इसने सोशल मीडिया और सेलेब्स की दुनिया में अपनी अलग ही मौजूदगी दर्ज कराई है। अब देखना होगा कि अर्चना के इस डरावने एक्सपीरियंस के बाद लोग इस डॉल को खरीदना जारी रखते हैं या इससे दूरी बनाते हैं।
ये भी पढ़ें: Movie Review: अर्नब चटर्जी निर्देशन में बनी फिल्म Murderbaad में थ्रिलर और सस्पेंस का दिखा जबरदस्त तड़का