टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ACCIL के ऋणदाताओं ने जेएसडब्ल्यू की 1,550 करोड़ की बोली को मंजूरी दी

कर्ज में फंसी कंपनी एशियन कलर कोटेड इस्पात लिमिटेड (एसीसीआईएल) के ऋणदाताओं ने जेएसडब्ल्यू समूह की 1,550 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की बोली को मंजूरी दे दी है।

07:54 AM Jun 30, 2019 IST | Desk Team

कर्ज में फंसी कंपनी एशियन कलर कोटेड इस्पात लिमिटेड (एसीसीआईएल) के ऋणदाताओं ने जेएसडब्ल्यू समूह की 1,550 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की बोली को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली : कर्ज में फंसी कंपनी एशियन कलर कोटेड इस्पात लिमिटेड (एसीसीआईएल) के ऋणदाताओं ने जेएसडब्ल्यू समूह की 1,550 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की बोली को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कंपनी की दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया शुरू करने के लिये आवेदन किया था। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा आवेदन को स्वीकार किये जाने के बाद पिछले साल जुलाई में प्रक्रिया शुरू हुई। 
कंपनी के ऊपर करीब 6,500 करोड़ रुपये का बकाया है। सूत्रों के अनुसार, करीब 80 प्रतिशत ऋणदाताओं ने जेएसडब्ल्यू समूह की बोली का पक्ष लिया। किसी भी बोली को मंजूर किये जाने के लिये उसके पक्ष में कम से कम 66 प्रतिशत वोट की जरूरत होती है। सूत्रों ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह ने अधिग्रहण के लिये 1,550 करोड़ रुपये की पेशकश की है। 
इसमें अधिकांश हिस्सा वित्तीय ऋणदाताओं को मिलेगा। एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक शीर्ष ऋणदाताओं में शामिल हैं। इस बारे में संपर्क किये जाने पर जेएसडब्ल्यू प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।
Advertisement
Advertisement
Next Article