टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

वास्तु टिप्स के अनुसार ऐसी भूल करियर में सफलता और उन्नति के लिए न करें

हर कोई चाहता है कि उसके कैरियर में सफलता और उन्नति मिले और व्यक्ति लगातार उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। अगर आप किसी कंपनी में कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं या फिर

05:08 PM Mar 27, 2020 IST | Desk Team

हर कोई चाहता है कि उसके कैरियर में सफलता और उन्नति मिले और व्यक्ति लगातार उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। अगर आप किसी कंपनी में कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं या फिर

हर कोई चाहता है कि उसके कैरियर में सफलता और उन्नति मिले और व्यक्ति लगातार उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। अगर आप किसी कंपनी में कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं या फिर अपना खुद का बिजनस है सकारात्मकता कार्यक्षेत्र में दोनों ही स्थितियों में जरूरी है जिससे धन का आगमन और सुख-शांति दोनों ही बने रहे। 
इसके अलावा तरक्की भी आपकी होती रहे। कुछ वास्तु संबंधी बातें इसके लिए ध्यान में रखनी जरूरी होता है। कुछ खास नियम वास्तु शास्‍त्र में बताए गए हैं। इनका पालन करने से लगातार तरक्की आपको जीवन में मिलती रहेगी लेकिन इनको अगर आप नजरअंदाज कर देते हैं तो इसका विपरीत असर भी पड़ सकता है। चलिए कौन-सी बातें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए इसके बारे में बताते हैं-
सामना करना पड़ सकता है परेशानियों का

वास्तु शास्‍त्र में कहा गया है कि बीम के नीचे कभी भी सोना और बैठना नहीं चाहिए। कई तरही की समस्याएं और रूकावटें ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आ जाती हैं और साथ ही मानसिक तनाव भी व्यक्ति पर हो जाता है। स्वास्‍थ्य संबंधी कुप्रभाव भी बीम के नीचे सोने से होता है। इसके अलावा पारिवारिक रिश्तों के साथ पति-पत्नी के रिश्ते भी खराब होने लगते हैं। 
ग्रोथ नहीं होती कैरियर में

वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक पीठ कभी भी मेन गेट की तरफ करके नहीं बैठना चाहिए। अगर ऑफिस में जिस जगह पर आप बैठते हैं वहां पर पीछे दीवार पड़ती है तो अपनी जगह तुरंत ही बदल डालें। अगर वह जगह आप बदल नहीं सकते तो पहाड़ों  के दृश्य वाले पोस्टर या तस्वीरें उस जगह पर लगा दें। परिवार में सुख-शांति तो ऐसा करने से खत्म होती ही है साथ ही व्यक्ति के कैरियर में कोई ग्रोथ नहीं हो पाती।
इस तरह का फर्नीचर ऑफिस में रखने से बचें

गोलाकार, अंडाकार या अनियमित आकार के टेबल ऑफिस में नहीं रखने चाहिए। आयताकार में ऑफिस में आपकी टेबल होनी चाहिए। ऑफिस में अगर टूटा हुआ फर्नीचर है तो उसे तुरंत बदल दें। ताजा फूल ऑफिस के पूर्व दिशा में जरूर लगाएं।
ऐसी तस्वीरें लगाने से जरूर बचें

धातु या प्लास्टिक के फर्नीचर ऑफिस में भूल से भी ना रखें। हमेशा ऑफिस में लकड़ी का फर्नीचर रखना अच्छा माना गया है। नकारात्मक तस्वीरें जैसे युद्ध,हिंसा, रोते हुए बच्चे या महिला आदिन ऑफिस में ना लगाएं। मान्यता है कि नकारात्मक ऊर्जा ऐसा करने से ऑफिस में बन जाती है। इसका बूरा प्रभाव आर्थिक स्थिति पर हो सकता है। 
कम सामान रखें इस जगह

ध्यान रखें आपके कार्यक्षेत्र के बीच का हिस्सा खुला होना चाहिए। ऑफिस की अन्य जगहों के मुकाबले इस जगह पर सामान आप कम से कम रखें। अगर आपकी कोई शॉप है तो कस्टमर के निकलने का रास्ता आप कोशिश करके साइड की बजाए बीच से निकालें। अंधेरा ऑफिस में कभी ना रखें। 
कुर्सी इस दिशा में ऑफिस में ना रखें

वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक उत्तर दिशा या पूर्व में आपका मुंह होना अच्छा होता है। अगर ऐसा ना हो पाए तो अपना मुंह पश्चिम की तरफ करके बैठें। लेकिन अपनी कुर्सी की दिशा दक्षिण की तरफ बिल्कुल ना करें। इसके अलावा अपने पैर क्रॉस करके ऑफिस में नहीं बैठना चाहिए। 
Advertisement
Advertisement
Next Article