Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंचायत में लगाया फरीदाबाद क्राइम यूनिट पर लूट का आरोप

NULL

12:11 PM Jul 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम: सात जून को अचानक फरीदाबाद क्राइम युनिट ने आतंकवादी ढूंढने के आरोप में शराब ठेकेदार के कार्यालय पर छापा मारा और वहां पर रखी नकदी अपने साथ ले गए। इसके अलावा आरोप है कि कई लोगों के मोबाइल व कीमती सामान भी अपने साथ ले गए। आरोप है कि क्राइम युनिट की कारिस्तानी कैद कर रहे सीसीटीवी को उखाड़ ले गए। इसी के विरोध में बुधवार को खांडसा में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में फरीदाबाद क्राइम युनिट द्वारा शराब ठेकेदार कार्यालय पर किए गए हमले और लूट का आरोप लगाया। पंचायत की अध्यक्षता 360 के प्रधान श्याम सिंह ठाकरान ने की। पंचायत में आरोप लगाया कि 7 जून को फरीदाबाद क्राइम युनिट की टीम ने शराब ठेकेदार के कार्यालय पर हमला बोला, 20 लाख की नकदी लूटी और काफी कीमती सामान भी अपने साथ ले गए। पंचायत में निर्णय लिया गया कि पूरा मामला में राव नरबीर सिंह के समक्ष पक्ष रखा जाएगा।

इसके बाद दोबारा पंचायत होगी और आगे की रणनीति पर विचार होगा। पंचायत में वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सात जून को अचानक सुरेंद्र अंजना के दफ्तर पर धोवा बोल दिया। उस समय पुलिसकर्मी अपनी ड्रेस में नहीं बल्कि सिविल डे्रस में आए थे। आरोप है कि टीम ने आते ही कर्मचारियों पर हथियार तान दिए और मारपीट शुरू कर दी और क्राइम युनिट ने यहां आतंकवादी छिपे होने की बात कही। पंचायत में वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने शराब के ठेकों से लगभग बीस लाख रुपये अधिक कैश अपने कब्जे में ले लिया और सभी लोगों करीब 18 मोबाइल तथा दूसरा कीमती सामान अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की यह पूरी हरकत सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। पंचायत में कहा कि जैसे ही क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों को लगा कि उनकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई है तो उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ ली और अपने साथ ले गए।

पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया जो वहां पर मौजूद ही नहीं थे। पंचायत को संबोधित करते हुए सुरेंद्र ने बताया कि शराब के कार्यालय पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने 50 से अधिक हवाई फायर भी किए, जिसके प्रमाण आज भी कार्यालय की दीवारों पर हैं। आरोप है कि क्राइम टीम ने कई नाबालिग बच्चों को भी अपनी अवैध हिरसात में ले लिया तथा उनके साथ खूब मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। पंचायत ने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्रवई नहीं हुई।

अब पंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला लिया पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर से मुलाकात कर उनके समक्ष अपना पक्ष रखा जाएगा। इसके बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत अनशन सहित दूसरा फैसला लेगी। पंचायत में मुख्य रूप से नत्थू सरपंच, रणबीर सिंह खांडसा, उदयवीर राघव, जयबीर सरपंच, सुरेंद्र अंजना, श्रीनिवास सरपंच बजघेड़ा, दुलीचंद नरसिंहपुर, रामबीर नरसिंहपुर, अशोक प्रधान नाहरपुर, कृष्ण प्रधान गाडौली, ब्रहम सिंह डागर, रविंद्र कटारिया व हरिओम प्रधान सहित काफी लोग मौजूद रहे।

– सतबीर भारद्वाज, अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article