Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उचाना से भेदभाव के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई: दीपेन्द्र

NULL

11:24 AM Sep 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

जींद: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह के गृह हल्के में सेंध लगानी शुरू कर दी है। पिछड़े हुए उचाना हल्के में विकास कराने के लिए मिनी हुड्डा ने लोगों से कांग्रेस का साथ देने का आह्वान शुरू किया है। एक सप्ताह में दूसरी बार उचाना हल्के में दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह के दर्जनोंं समर्थकों को पार्टी में शामिल कर उन्होंने इस बात के संकेत दे दिये है कि अब उचाना की आबोहवा को मोड़ देने के लिए वे पूरी तरह से संजीदा हो चले है। रविवार को उचाना के लितानी रोड़ पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर विकास कार्यों में राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जींद, उचाना के विकास के साथ भेदभाव कर रही है।

इस मौके पर उचाना के पूर्व विधायक भागसिंह छात्तर, जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रो. धर्मेंद्र ढुल, बलराम कटवाल, ऋषिपाल हैबतपुर, राममेहर पाथरी, सुनील जुलानी, महावीर कंप्यूटर, दिनेश धड़ौली सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर एक भी नई परियोजना मंजूर करवाना तो दूर, जो परियोजनाएं पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के कार्यकाल में मंजूर हुई थी, जिनका शिलान्यास होकर काम चालू था उनपर भी काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने 300 करोड़ रूपए की लागत से रोहतक-जींद एनएच 71 की फोर लेनिंग के काम का उदाहरण देते हुए बताया कि इस परियोजना को उन्होंने खुद दिसंबर 2011 में केंद्र सरकार से मंजूरी दिलवाई थी। इसके बाद इस परियोजना के लिये भूमि अधिग्रहण और टेंडरिंग का काम पूरा करा कर 3 जून 2012 को तत्कालीन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सीपी जोशी से शिलान्यास करवा जोर-शोर से काम चालू कर दिया गया था।

मगर भाजपा सरकार के आने के बाद पिछले तीन साढ़े तीन साल में इस पर काम पहले ठप्प रहा और अब सुस्त गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। जींद के साथ हो रहे इस भेदभाव के खिलाफ खट्टर सरकार से लड़ाई लड़ी जाएगी और उचाना समेत पूरे जींद जिले के विकास को दोबारा पटरी पर लाया जायेगा। जनसभा मेेंं बीरेंद्र सिंह के कट्टर समर्थक रहे सुरेंद्र श्योकंद समेत भाजपा के सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व और कांग्रेस की नीतियों में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। मेरी रगों में भी जींद का खून है और मुझे बहुत दर्द होता है जब मैं उचाना और इस पूरे क्षेत्र के साथ भेदभाव होते देख रहा हूँ।

हिंसा करवाने में सरकार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह हरियाणा का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि ऐसी सरकार मिली है जिसने प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह सरकार तीन साल में तीसरी बार शान्ति एवं अमन-चैन बनाये रखने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है। मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने खट्टर सरकार पर पूरे प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का आरोप लगाया। उन्होंने ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग, चाहे वो किसान हो, व्यापारी हो, युवा हो, खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

– संजय शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article