6000 पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले, 24 घंटे में 6 की मौत, जानें अपने राज्य का हाल
कोरोना के सक्रिय मामले 6000 पार, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित
देश में कोरोना के एक्टिव मामले 6000 पार कर चुके हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं। केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जबकि गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी चिंताजनक स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार, विभिन्न राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है।
देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो कुछ दिन पहले ये केवल 1000 तक सीमित लेकिन अब ये आंकड़ा 6000 की संख्या पार कर चुका है। जी हां, पूरे देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6133 पहुंच गई है। बीते 15 दिनों कोविड के एक्टिव मामले 20 गुना तेजी से बढ़े हैं। फिलहाल पूरे देश में 6133 एक्टिव मामले हैं और बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं इस दौरान 753 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल हैं। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बगाल और दिल्ली में भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चिंताजनक है।
जानें अपने राज्य का हाल
स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार, केरल में सबसे अधिक 1950 सक्रिय मामले हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में 595 मामले हैं। दिल्ली में 686 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में 822, कर्नाटक में 366, पश्चिम बंगाल में 693, तमिलनाडु में 194, उत्तर प्रदेश में 219, राजस्थान में 132, पुडुचेरी में 15, हरियाणा में 102, आंध्र प्रदेश में 86, मध्य प्रदेश में 39, गोवा से 9, ओडिशा से 33, झारखंड में 4, जम्मू-कश्मीर में 9, छत्तीसगढ़ में 41, पंजाब में 35, उत्तराखंड में 9, मिजोरम में 0, असम में 6 और चंडीगढ़ में कोरोना के 2 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना से बचने के उपाय
अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो आपको हर आधे घंटे में अपने हाथों को सैनिटाइज करने की जरूरत है। खास तौर पर कुछ खाने से पहले जरूर सैनिटाइज करें। इससे वायरस को रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहले मास्क पहनें।
बंद जगहों पर जाने से बचें
कोविड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुली जगहों पर रहें और ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। अगर आप किसी बंद जगह या पार्टी में जाते भी हैं, तो कोविड की चपेट में आने का खतरा ज्यादा है। कुल मिलाकर आपको खराब वेंटिलेशन वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
कोरोना वायरस बीमारी के चलते देशभर में 80 केंद्रीय विद्यालय बने क्वारंटाइन सेंटर