'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम अभिनेता बरुण सोबती और पश्मीन के घर आयी नन्ही परी !
लोकप्रिय टीवी अभिनेता बरुण सोबती और उनकी पत्नी पश्मीन मनचंदा के घर खुशियों की सौगात आयी है और फैंस ने उन्हें बढ़ाई सन्देश देने शुरू कर दिए है। पश्मीन ने एक बच्ची को जन्म दिया है और दंपति ने बेहद ख़ुशी से अपनी बेटी का स्वागत किया है।
07:24 AM Jul 07, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
लोकप्रिय टीवी अभिनेता बरुण सोबती और उनकी पत्नी पश्मीन मनचंदा के घर खुशियों की सौगात आयी है और फैंस ने उन्हें बढ़ाई सन्देश देने शुरू कर दिए है। पश्मीन ने एक बच्ची को जन्म दिया है और दंपति ने बेहद ख़ुशी से अपनी बेटी का स्वागत किया है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
एक रिपोर्ट के अनुसार बरुण और पश्मीन के यहाँ पांच दिन पहले एक बच्ची का जन्म हुआ है। साथ ही ये खबर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है की बरुण और पश्मीन बीते सप्ताह माता पिता बने है।

बरुण सोबती ने सनाया ईरानी के अपोजिट ‘इस प्यार को क्या नाम दूं ’में अर्णव रायजादा की भूमिका निभाकर शोहरत हासिल की थी और इन्होने 12 दिसंबर, 2010 को पश्मीन से शादी की थी ।

पश्मीन की प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि तब हुई जब उनके बेबी शॉवर से तस्वीरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।

26 मई को आयोजित पश्मीन की गोद भराई में सनाया ईरानी, साई देवधर, दल्जीत कौर, मोहित सहगल और अन्य टीवी कलाकार शामिल थे। कुछ ही समय में तस्वीरें वायरल हो गईं और बरुन सोबती के प्रशंसक इस खबर के बारे में जानने के बाद सुपर उत्साहित हो गए।

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो बरुन को आखिरी बार टीवी पर इस प्यार को क्या नाम दूं 3 ’में शिवानी तोमर के अपोजिट देखा गया था। वह अल्ट बालाजी के ‘द ग्रेट इंडियन डिसफंक्शनल फैमिली ’का भी हिस्सा थे।


Join Channel