Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Actor Dharmendra Net Worth: फिल्में, प्रोडक्शन बैनर और फार्महाउस, लग्जीरियस गाड़ियों के हैं मालिक, एक्टर की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

11:33 AM Nov 11, 2025 IST | Anjali Dahiya
Actor Dharmendra Net Worth( Source: Social Media)

Actor Dharmendra Net Worth: हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता Dharmendra ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया। उनके अभिनय और फिल्मों का हर कोई दीवाना है। वह फिल्मों में अभिनय के साथ ही अपने लुक्स की वजह से भी काफी चर्चा में रहते थे। उन्हें मोस्ट हैंडसम एक्टर भी कहा जाता है। 450 फिल्मों से ज्यादा काम करने वाले धर्मेंद्र के लिए शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा लेकिन, अब वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं एक्टर की कितनी संपत्ति है?

Actor Dharmendra Net Worth: फिल्में, प्रोडक्शन बैनर और फार्महाउस, लग्जीरियस गाड़ियों के हैं मालिक

Advertisement
Actor Dharmendra Net Worth( Source: Social Media)

पंजाब के एक छोटे से गांव साहेनवाल में पैदा हुए Dharmendra ने किसी गॉडफादर के बिना फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई और करोड़ों के लिए प्रेरणा बने। यह धर्मेंद्र की कड़ी मेहनत, लगन और टैलेंट का ही नतीजा है कि दर्जनों हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र को सिनेमा में योगदान के लिए कई अवॉर्ड और सम्मान दिए गए। उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया।

धर्मेंद्र का असली नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है, पर फिल्मों में आने के बाद वह धर्मेंद्र के नाम से मशहूर हो गए। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में एक जाट सिख परिवार में हुआ था। धर्मेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लालटन कलां से की औ उसी में उनके पिता केवल कृष्ण हेडमास्टर थे। इसके बाद धर्मेंद्र ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए रामगढ़िया कॉलेज, फगवाड़ा में एडमिशन लिया। धर्मेंद्र ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की। वह आगे भी पढ़ना चाहते थे पर एक्टिंग का चस्का उस पर हावी हो गया और फिर आगे नहीं पढ़ पाए।

Actor Dharmendra Net Worth

Actor Dharmendra Net Worth( Source: Social Media)

Dharmendra के पास 335 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट् में उनकी नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये बताई गई है। उनके पास लोनावाला स्थित 100 एकड़ का फार्महाउस है, जिसमें एक स्विमिंग पूल, एक्वा थेरेपी एरिया और हरे-भरे बगीचे हैं। उनके पास Range Rover Evoque और Mercedes-Benz SL500 जैसी महंगी कारें थी, जिनकी कीमत 85 लाख से ज्यादा है। इसके अलावा एक्टर के पास महाराष्ट्र में 17 करोड़ रुपये से प्रॉपर्टी है। धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में अपना नाम मेहनत और टैलेंट के दम पर बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 450 करोड़ रुपये है। उनके पास एक आलीशान फार्महाउस है। जिसमें वो अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते हैं।

एक्टर धर्मेंद्र हेल्थ अपडेट

Actor Dharmendra Net Worth( Source: Social Media)

हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अफवाह फैलाने वालों लोगों के प्रति नाराज़गी जताते हुए जो हो रहा है वह माफ़ करने लायक नहीं है! ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? हेमा मालिनी के अलावा Dharmendra की बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट शेयर की है उन्होंने लिखा, “मीडिया बिना सच्चाई जांचे गलत खबरें फैलाने की जल्दी में है। मेरे पिता स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं।

Also Read: मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की मौत अफवाह पर भड़की Hema Malini, Post शेयर कर Family ने दिया Health Update

Advertisement
Next Article