Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अभिनेता George Wendt का 76 वर्ष की उम्र में निधन, चीयर्स में निभाई थी नॉर्म की भूमिका

76 वर्ष की उम्र में George Wendt का निधन

07:35 AM May 21, 2025 IST | Himanshu Negi

76 वर्ष की उम्र में George Wendt का निधन

अभिनेता जॉर्ज वेंड्ट, जिन्हें ‘चीयर्स’ में नॉर्म की भूमिका के लिए जाना जाता था, का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की। वेंड्ट ने बोस्टन बार-सेट में लगभग 260 एपिसोड में अभिनय किया था। वह शिकागो के रहने वाले थे और कॉमेडी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी।

टेलीविजन जगत को आज एक बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल अभिनेता जॉर्ज वेंड्ट जिन्होंने चीयर्स में नॉर्म की बेहतरीन भूमिका निभाई थी। आज उनका 76 वर्ष में निधन हो गया है। इस निधन की खबर उनके परिवार ने दी थी। बता दें कि अभिनेता जॉर्ज वेंड्ट एक खुशमिजाज और सभी से दोस्ती करने का व्यवाहर रखते थे और उन्होंने बोस्टन बार-सेट में लगभग 260 एपिसोड में भूमिका निभाई थी।

अभिनेता जॉर्ज वेंड्ट के करियर की शुरूआत

अभिनेता जॉर्ज वेंड्ट ने अपने करियर की शुरूआत कॉमेडी थिएटर से की थी और वह मूल रुप से शिकागो के रहने वाले थे। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह रॉकहर्स्ट कॉलेज में अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब उन्हें सन् 1980 की शुरुआत में हार्ट टू हार्ट और मेकिंग द ग्रेड में भूमिका निभाने का मौका मिला था। इस शुरुआत के बाद 1982 में नॉर्म पीटरसन की भूमिका निभाने का अहम मौका मिला।

Advertisement
Advertisement
Next Article