Fawad Khan की फिल्म Abir Gulaal के सपोर्ट में उतरे एक्टर Prakash Raj, बोलें: इसे रिलीज करो
अबीर गुलाल पर बैन के खिलाफ बोले प्रकाश राज
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में बैन कर दी गई है, जिससे कई विवाद उत्पन्न हो गए हैं। एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि किसी भी फिल्म पर बैन लगाना उचित नहीं है। उन्होंने दर्शकों को खुद तय करने देने की बात कही कि वे क्या देखना चाहते हैं।
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ इन दिनों विवादों के घेरे में है। फिल्म को भारत में रिलीज से पहले ही बैन कर दिया गया है। बता दें, यह फैसला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसका असर अब फिल्मों और कलाकारों पर भी पड़ रहा है।
प्रकाश राज ने किया सपोर्ट
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में फवाद खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थीं। फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट था, लेकिन भारत में इसके बैन के चलते अब यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी। इसी बीच जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने ‘अबीर गुलाल’ पर लगाए गए बैन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और फिल्म के सपोर्ट में उतरे हैं।
“बैन लगाने के पक्ष में नहीं”
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश राज ने बताया कि, “मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं हूं। चाहे वह फिल्म किसी विचारधारा को बढ़ावा देती हो या फिर किसी एजेंडे के तहत बनाई गई हो। हमें लोगों को खुद तय करने देना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं।”
प्रकाश राज ने कहा कि जब तक कोई फिल्म अश्लीलता या बच्चों के शोषण जैसे विषयों पर नहीं है, तब तक उस पर बैन लगाना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “थॉट प्रोसेस से डरने की क्या जरूरत है? अगर कोई फिल्म किसी सोच को दर्शाती है, तो उसे सामने आने दीजिए। लोग खुद तय करेंगे कि वह फिल्म देखनी है या नहीं।”
Hania Aamir का Instagram अकाउंट बैन होने के बाद फैंस ने निकाला ऐसा तरीका, जानकर रह जाएंगे हैरान!
दीपिका पादुकोण का दिया उदाहरण
प्रकाश राज ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ का भी उदाहरण दिया, जिसे रिलीज के समय करणी सेना ने निशाना बनाया था। उन्होंने कहा, “दीपिका की नाक काटने की धमकी दी गई थी। सिर्फ एक रंग की वजह से फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर इतना बवाल हुआ। ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि हम किस दिशा में जा रहे हैं।”
भारत में नहीं होगी रिलीज
फिलहाल भारत सरकार ने फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को देश में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। इस प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर प्रकाश राज के बयान के बाद फिल्म और फवाद खान को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। जहां एक तरफ लोग राष्ट्रहित के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कला को राजनीति से दूर रखने की मांग कर रहे हैं।