'मैंने फौजी भाइयों का दिल दुखाया...', गलवान ट्वीट पर बवाल मचने पर Richa Chadha ने मांगी माफी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सेना और गलवान को लेकर किए गए ट्वीट पर मचे बवाल के बाद माफी मांग ली है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। उनके कहे शब्दों से अगर फौजी भाइयों को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
ऋचा चड्ढा अपनी एक्टिंग के साथ अपनी-अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती हैं और जिसकी
वजह से वह कई वह मुसीबत में भी फंस जाती हैं। इस बार भी ऋचा इसी वजह से सुर्खियों
में छाई हुई हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने गलवान को लेकर ट्वीट किया था।
एक्ट्रेस के ट्वीट
को लेकर उन पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा था। इतना ही नहीं सोशल
मीडिया पर भी लोग अभिनेत्री पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे थे। वहीं अपने गलवान
ट्वीट पर बवाल खड़ा होने पर अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर माफी मांग ली
है साथ ही उन्होंने अपने पुराने ट्वीट को भी डिलीट कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में
नॉर्थ सेना के कमांडर
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि अगर सरकार आदेश देगी तो वो PoK
को वापस लेने के लिए तैयार हैं। कमांडर के इस
ट्वीट पर पलटवार करते हुए फुकरे फेम ऋचा ने ट्वीट कर लिखा कि गलवान हाय बोल रहा
है। ऋचा के इस ट्वीट पर ही विवाद खड़ा हो गया था और
लोगों ने एक्ट्रेस पर सेना का अपमान करने का भी आरोप लगाया था।
वहीं अपने ट्वीट पर
बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। साथ ही उन्होंने
ट्वीटर पर एक पोस्ट साझा की है। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए लिखा,
“’मेरी मंशा कभी भी किसी को भी अपमानित करने की नहीं रही।
मुझे मेरे कहे तीन शब्दों के कारण विवाद में घसीटा गया। जाने-अनजाने मेरे द्वारा
कहे गए शब्दों से अगर मेरे फौजी भाइयों की भावनाएं आहत हुई हों या ठेस पहुंची हो
तो मैं माफी मांगती हूं।”
वहीं अपनी पोस्ट में
एक्ट्रेस ने लिखा, “ साथ ही मैं यह भी कहना चाहती हूं कि फौज में
मेरा नानाजी भी रहे। मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे। देशभक्ति मेरे खून में है। देश को
बचाने के दौरान जब एक बेटा शहीद हो जाता है तो परिवार बुरी तरह प्रभावित होता है।
अगर कोई फौजी घायल होता है तो भी कैसा प्रभाव पड़ता है, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं। मेरे लिए भी यह एक भावनात्मक
मुद्दा है।”
ऋचा चड्ढा सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी वह कई मुद्दों
पर अपनी बात रख चुकी हैं। उनकी पसर्नल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस ने
कुछ वक्त पहले ही अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल संग शादी की है। दोनों
की वेडिंग फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।