जानिये आखिर सलमान खान क्यों मांगते है दुआ, "अल्लाह उन्हें दो और रोटी दें "
सलमान खान ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह उनकी रोजी-रोटी है। अल्लाह उनसे खूश हों और उन्हें दो और रोटी दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि लोग थिएटर के अंदर जाएं और अपने जीवन को कुछ देर भूलकर पूरी तरह से फिल्म का आनंद लें।’’
06:43 AM Jun 14, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बीते पांच जून ईद के मौके पर सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये है। फिल्म की पूरी टीम के साथ साथ सलमान खान खान भी पर बेहद खुश है।
Advertisement

Advertisement
फिल्म अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उनके लिए किसी अच्छी फिल्म का प्रमाण पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस की कमाई पर निर्भर करता है लेकिन जब समीक्षक उनकी फिल्मों की प्रशंसा करते हैं, तो उन्हें डर लगने लगता है।

2009 में आई ‘‘वांटेड’’, फिर उसके बाद ‘‘दबंग’’ के साथ अपने करियर में एक नये मुकाम को छुने वाले अभिनेता ने कहा कि लोगों की स्वीकृति ही उनके लिए अंतिम फैसला है।

‘‘मेरी फिल्मों की मान्यता बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई से होती है कि फिल्म लोगों को पसंद आयी या नहीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी (आलोचक) ने इसे इतने सारे तारे (रेटिंग) दिए या फिल्म का मजाक उड़ाया।’’

सलमान ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह उनकी रोजी-रोटी है। अल्लाह उनसे खूश हों और उन्हें दो और रोटी दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि लोग थिएटर के अंदर जाएं और अपने जीवन को कुछ देर भूलकर पूरी तरह से फिल्म का आनंद लें।’’

पिछले हफ्ते ईद पर रिलीज हुई सलमान खान (53) की फिल्म ‘‘भारत’’ को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में उनके अलावा जैकी श्रॉफ, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पटानी भी है।

आपको बता दें फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिज़नेस किया है और इस वीकेंड ये फिल्म 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म वीकेंड पर 95 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी।
Advertisement

Join Channel