अब हिरोइन संग नाचने की उम्र नहीं रही मेरी, अब इस तरह के रोल निभाउंगा : संजय दत्त
बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त का कहना है कि अब उनकी उम, किसी हीरोइन के साथ पेड़ के आस-पास नाचने-गाने की नहीं रही और वह अब कैरक्टर रोल्स के लिए तैयार हैं।
10:31 AM Jul 18, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ मंगलवार को मुंबई में ‘बाबा’ के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात की। इस मौके पर फिल्म के सह-निर्माता अशोक सुभेदर, निर्देशक राज आर गुप्ता और फिल्म के कलाकार दीपक डोबरियाल, नंदिता पाटकर, आर्यन मेंघजी, चित्तरंजन गिरि, स्पृहा जोशी और अभिजीत खांडकेकर भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
संजय दत्त ने साल 1981 में ‘रॉकी’ से हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘नाम’, ‘खलनायक’, ‘वास्तव : द रिएलिटी’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्ना’ जैसी कई और यादगार फिल्मों में काम किया।

बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त का कहना है कि अब उनकी उम, किसी हीरोइन के साथ पेड़ के आस-पास नाचने-गाने की नहीं रही और वह अब कैरक्टर रोल्स के लिए तैयार हैं।

संजय दत्त ने कहा,‘यह सही बात है कि बढ़ती उम, के साथ अब मैं पेड़ और लड़कियों के साथ नाच नहीं सकता हूं, लेकिन मैं बेहतरीन किरदार जरूर निभा सकता हूं, जैसे हॉलीवुड में मेल गिब्सन या डेंजेल वाशिंगटन निभाते हैं। मैं उस किस्म के कैरक्टर निभाउंगा।

संजय ने आगे कहा , ‘पहली फिल्म रॉकी से लेकर अब तक बहुत बड़ जर्नी रही है, इस दौरान सीखने को खूब मिला और तमाम बड़-बड़ ऐक्टर्स के साथ खूब काम भी किया है। मैं मराठी फिल्मों में भी काम करना चाहूंगा, बस शर्त यही होगी कि कहानी और किरदार मुझे पसंद आना चाहिए।‘

मराठी फिल्म प्रोड्यूस करने की बात पर संजय दत्त ने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं मराठी मानुष हूं। यहीं पैदा हुआ और मेरी मां भी मराठी थी, इसलिए प्रॉडक्शन की शुरुआत मराठी फिल्म बाबा से की है।
देखिये फिल्म बाबा का ट्रेलर

Join Channel