Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक्टर शोएब इब्राहिम ने मुंबई में बनाया अपना आशियाना, पत्नी दीपिका कक्कड़ ने ऐसे जताई ख़ुशी

हाल ही में जब शोएब और दीपिका सोशल मीडिया पर लाइव आए थे, तो उन्होंने अपनी खुशी को दर्शकों के साथ भी साझा किया है जब शोएब फैंस को ये खुशखबरी दिया की उन्होंने अपना आशियाना बना लिया हैं।

10:05 AM May 25, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में जब शोएब और दीपिका सोशल मीडिया पर लाइव आए थे, तो उन्होंने अपनी खुशी को दर्शकों के साथ भी साझा किया है जब शोएब फैंस को ये खुशखबरी दिया की उन्होंने अपना आशियाना बना लिया हैं।

एक्टर शोएब इब्राहिम आज भले ही टीवी स्क्रीन से दुरी बना ली हैं।  लेकिन एक्टर की फैन फोल्लोविंग अभी भी कम नहीं हुई हैं।  और उनके फैंस अभी भी इसी इंतजार में हैं की कब वो अपना परदे पर वापसी करेंगे।  वो कहते हैं न इस मायानगरी में हर कोई लाखों सपने लेकर आता हैं।  और कुछ ऐसा ही एक सपना शोएब ने भी सजोया था।  इस मायानगरी आपने आशियाना होना हर कोई चाहता हैं।  लेकिन इसे सच करना उतना ही मुश्किल हैं।  वही साल 2009 में मायानगरी में हीरो बनने का सपना लेकर आए टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का एक सपना पूरा हो गया है।  13 साल बाद शोएब ने एक-एक पैसा इकट्ठा कर अपना आशियाना खड़ा कर लिया है। 
Advertisement
शोएब-दीपिका ने बनाया अपना आशियाना 
दरअसल  हाल ही में जब शोएब और दीपिका सोशल मीडिया पर लाइव आए थे, तो उन्होंने अपनी खुशी को दर्शकों के साथ भी साझा किया है जब शोएब फैंस को ये खुशखबरी दिया की उन्होंने अपना आशियाना बना लिया हैं।  ये बात सुनकर फैंस तो खुश ही थे लेकिन उनसे भी ज्यादा ख़ुशी उनकी पत्नी दीपिका को हुई थी।  और ये ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही थी।  शोएब की इस कामयाबी पर उनकी पत्नी दीपिका को उन पर खूब नाज़ है। 
शोएब ने ऐसे साझा की खुशखबरी
शोएब ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए कहा-  मैं आप सभी के साथ कुछ खुशखबरी शेयर करना चाहता हूं। मैंने आखिरकार मुंबई में अपनी प्रॉपर्टी खरीद ली है. मैं 2009 में मुंबई आया और आखिरकार 2022 में, मैं एक घर खरीदने में कामयाब रहा।  13 साल का सपना अब पूरा होने जा रहा है. मैं मुंबई में आशियाना खड़ा कर रहा हूं अपने नाम से. सबसे अहम बात मैं ये घर अपनी माँ के लिए खरीद रहा हूँ… 
13 साल की मेहनत के बाद पूरा हुआ सपना 
वही शोएब ने आगे अपनी ख़ुशी जताते हुए कही की शोएब ने बताया की हर किसी का सपना होता है कि वो अपनी मेहनत से एक आशियाना खड़ा करे। मैंने ये पहले करने कि कोशिश कि थी, लेकिन तब ये मुमकिन नहीं हो पाया था। लेकिन 13 साल की मेहनत के बाद अब ये सपना पूरा हो चुका है।  और इस सपने को पूरा करने में दीपिका ने भी अपने पति का भरपूर साथ निभाया हैं।  
Advertisement
Next Article