रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति राव हैदरी संग फोटो क्लिक करने पर भड़के एक्टर सिद्धार्थ, पैपराजी को जमकर लगाई डांट
ऐक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी की डेटिंग के चर्चे लंबे वक्त से चल रहे हैं। रीसेंटली दोनों की तस्वीर साथ में क्लिक करने की कोशिश की गई तो वह भड़क गए। सिद्धार्थ ने पैपराजी से कहा मेरे को ये सब जमता नहीं है, अगली बार मैं तमीज से नहीं बोलूंगा।
बॉलीवुड फिल्म रंग
दे बसंती फेम एक्टर सिद्धार्थ का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया है। सिद्धार्थ का
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पैपराजी पर भड़कते
हुए दिखाई दे रहे है। हाल ही में एक्टर अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति राव हैदरी के
साथ स्पॉट हुए थे। उस दौरान पैपराजी ने उनकी साथ फोटो लेने के लिए उनके पीछे जाने
लगे। इस बात पर एक्टर ने गुस्से में आकर पैपराजी को खरी-कोटी सुना दी।
अभिनेता सिद्धार्थ
अपने वायरल वीडियो में पैपराजी पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे है। दरअसल, सिद्धार्थ
हाल ही में मुंबई के बांद्रा में सैलून के बाहर स्पॉट किए गए। इस दौरान जैसे ही वो
सैलून से बाहर निकले। वैसे ही पैपराजी उनके साथ चलने लगते है। पैपराजी की इस बात
पर सिद्धार्थ भड़क जाते है और बोलते है कि बॉस मेरे को ये सब जमता
नहीं है, मैं बाहर गांव का हूं। इस तरफ जाइए।
इसके बाद भी पैप्स उनके साथ चलते रहे। इस पर वह बोले, ‘मैं बहुत डीसेंटली एक बार बताऊंगा। मेरे को ये
सब जमता नहीं है। आप यहां वाले लोगों का लो। अगली बार तमीज से नहीं बोलूंगा। ’इतना बोलते ही एक्टर अपनी कार में बैठकर वहां से निकल जाते
हैं। इस दौरान एक्टर ने ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहन रखी थी। इसके साथ
ही उन्होंने डार्क सनग्लासेज के साथ मास्क से अपना फेस कवर कर रखा था।
गौर करने वाली बात ये है कि सिद्धार्थ के बाद एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी उसी
सैलून से निकलती है। जैसे ही अदिति बाहर आई उस समय भी पैपराजी बाहर ही खड़े थे।
एक्ट्रेस को देखते ही पेप्स उनसे भी पोज देने को कहते है जिस पर अभिनेत्री
मुस्कुराते हुए पोज देती है और सब लोगों को ग्रीट करके वहां से निकल जाती है।
बता दें कि इस समय अदिति और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप की खबरें बॉलीवुड गलियारों
में बीते काफी समय से चल रही है। दोनों की मुलाकात महा समुद्रम के सेट्स पर हुई
थी। उसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इन अफवाहों पर
दोनों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दूसरे के बर्थडे
पर साथ में तस्वीरें पोस्ट की थी।