Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म 'अनेक' की एक्ट्रेस एंड्रिया भी हो चुकी है भेदभाव का शिकार, कहा 'लोग कहते थे अपने देश कब जाओगी?'

बॉलीवुड में अपनी यूनिक फिल्मो के कांसेप्ट के लिए जाने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुर्राना कि लास्ट फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के बाद एक बार फिर ले अपनी आने वाली फिल्म ‘अनेक’ के लिए तैयार है। आयुष्मान की इस फिल्म में नार्थईस्ट इंडियंस को होने वाली प्रोब्लेम्स को हाईलाइट किया गया है।

03:54 PM May 26, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में अपनी यूनिक फिल्मो के कांसेप्ट के लिए जाने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुर्राना कि लास्ट फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के बाद एक बार फिर ले अपनी आने वाली फिल्म ‘अनेक’ के लिए तैयार है। आयुष्मान की इस फिल्म में नार्थईस्ट इंडियंस को होने वाली प्रोब्लेम्स को हाईलाइट किया गया है।

बॉलीवुड में अपनी यूनिक फिल्मो के कांसेप्ट के लिए जाने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुर्राना कि लास्ट फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के बाद एक बार फिर ले अपनी आने वाली फिल्म ‘अनेक’ के लिए तैयार है।  आयुष्मान की इस फिल्म में नार्थईस्ट इंडियंस को होने वाली प्रोब्लेम्स को हाईलाइट किया गया है। 
Advertisement
 आयुष्मान के साथ इस फिल्म में नागालैंड की अभिनेत्री एंड्रिया केविचुसा भी अहम् रोल में नज़र आने वाली है। फिल्म में हो रहे नस्लीय भेदभाव को लेकर अभिनेत्री ने मानाहै की उन्हें और नार्थईस्ट वालो को किस किस तरह के भदभव से होकर गुज़ारना पड़ा है। ayushman khurrana
एंड्रिया एक मॉडल और एक्टर है वह कई बार रैंप वाक पर अपने जलवे दिखा चुकी है।  कई रीजनल फिल्मो में भी वह नज़र आ चुकी है।  आयुष्मान के साथ ‘अनेक’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।  इसी के साथ में वह अपना बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी करने वाली है। खूबसूरती का ख़िताब जीत चुकी एंड्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे लोग उन्हें उनके नार्थईस्ट होने पर टीस करते थे।  एक्ट्रेस ने ये भी कहा की उन्हें कभी हिंदुस्तानी नहीं समझा जाता है। 
एक नार्थईस्ट इंडियन होने के नाते फिल्म के ज़रिये अपने लोगो के लिए आवाज़ उठाने वाली एंड्रिया ने बताया “फैक्ट यह है कि जब मैं बड़ी हुई तो मैंने देखा कि न केवल इस इंडस्ट्री में बल्कि किसी भी इंडस्ट्री में हमारे लिए कोई बड़ा मंच नहीं है। और अब अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिला, तो मुझे लगता है कि यह एक्चुअल में एक बड़ा कदम है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बहुत सारे लोगों को पसंद आएगी और भविष्य में और दरवाजे खोलेगी। कई बार जब नार्थईस्ट के एक्टर्स को रिप्रेजेंट किया जाता है, तो उन्हें अक्सर गलत तरीके से ही रिप्रेजेंट किया जाता है। तो यह एक्चुअल में एक इम्पोर्टेन्ट फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि यह अच्छा करेगी “
जब एंड्रिया से पूछा गया की एक नार्थईस्ट होने की वजह से उन्हें किस तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने कहा “मैं बहुत लकी रही हूं कि मैंने बहुत ही प्रोफेशनल एनवायरनमेंट में काम किया है। लेकिन यह एक किस्सा है जो मुझे अब याद आ रहा है, मेरी उम्र शायद लगभग 16 साल की थी और मुझे याद है कि मैंने मेकअप आर्टिस्ट से कहा था कि मेरे पास नागालैंड के लिए एक फ्लाइट है और मैं घर वापस जाने के लिए मर रही हूँ क्योंकि मुझे अपने माता-पिता के साथ रहने की याद आती है। और उसका रिएक्शन ऐसा था, ‘ओह है? आप अपने देश कब वापस जा रहे हैं?’ मैं एक्चुअल में शॉकड थी क्योंकि वह नहीं जानती थी कि नागालैंड भारत का हिस्सा है, “
अब जब की फिल्म ‘अनेक’ में ऐसे मुद्दों को ज़ोर देकर दिखाया गया है तो हर कोई यही उम्मीद कर रहा है की लोगो का नार्थईस्ट इंडियंस के लिए अपना नजरिया बदले। अभिनेत्री को भी अब उम्मीद है कि अनेक को देखने के बाद लोग नार्थईस्ट के बारे में अपना नजरिया बदलेंगे। 
Advertisement
Next Article