For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 में एंट्री से पहले बिगड़ी एक्ट्रेस Arishfa Khan की तबियत, पहुंची अस्पताल!

02:36 PM Jul 15, 2025 IST | Yashika Jandwani
bigg boss 19 में एंट्री से पहले बिगड़ी एक्ट्रेस arishfa khan की तबियत  पहुंची अस्पताल

टीवी और सोशल मीडिया की मशहूर एक्ट्रेस अरिश्फा खान (Arishfa Khan) को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। हाल ही में जहां उन्हें ‘बिग बॉस सीजन 19’ (Bigg Boss 19) के लिए अप्रोच किए जाने की खबरें सामने आ रही थीं, वहीं अब उनकी बिगड़ती तबीयत ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। अरिश्फा खान (Arishfa Khan) इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और पिछले चार दिनों से लगातार इलाज चल रहा है। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस को जानकारी दी है।

अस्पताल से शेयर कीं तस्वीरें

अरिश्फा (Arishfa Khan) इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट के जरिए अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें ग्लूकोज और इंजेक्शंस लेते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों से साफ पता चलता है कि उनकी तबीयत बेहद खराब है और वह थकी हुई नजर आ रही हैं। उनका चेहरा भी उतरा हुआ दिख रहा है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि वह फिलहाल अच्छी हालत में नहीं हैं।

arisfa khan

इंजेक्शंस से हो चुकी हैं परेशान

अरिश्फा (Arishfa Khan) ने अपनी पोस्ट में बताया कि अब तक उन्हें 5 से ज्यादा इंजेक्शंस लग चुके हैं और अभी ये सिलसिला थमा नहीं है। एक स्टोरी में उन्होंने लिखा, "5 इंजेक्शंस दोनों हाथों में, अनगिनत इंजेक्शंस और दवाइयां। उम्मीद है कि जल्द ठीक हो जाऊं।" उन्होंने अपने हाथों की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें नील के निशान साफ दिख रहे हैं।

मां बनीं सबसे बड़ा सहारा

बीमारी के इस कठिन समय में अरिश्फा (Arishfa Khan) की मां उनका सबसे बड़ा सहारा बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी पिछले चार दिनों से दिन-रात उनका ख्याल रख रही हैं। अरिश्फा ने लिखा, "थैंक्यू मम्मा मेरा ख्याल रखने के लिए। आप दिन और रात हॉस्पिटल से घर और घर से हॉस्पिटल भाग रही हो। मुझे ठीक करने में खुद बीमार हो गई हो। आप मेरी सबसे बेस्ट मम्मा हो, मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं।"

किस बीमारी से है पीड़ित

फिलहाल अरिश्फा (Arishfa Khan) की बीमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। न तो अस्पताल की ओर से और न ही एक्ट्रेस या उनके परिवार ने बीमारी का नाम या कारण साझा किया है। लेकिन फोटोज़ और पोस्ट से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनकी हालत फिलहाल गंभीर रही है और उन्हें अभी भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

arishfa khan

बिग बॉस 19 में होगी एंट्री?

बता दें कि अरिश्फा खान (Arishfa Khan) का नाम बिग बॉस सीजन 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल था। हालांकि अभी तक उनकी ओर से शो में शामिल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में उनकी तबीयत को देखते हुए इस बात की संभावना कम ही लग रही है कि वह फिलहाल इस रियलिटी शो का हिस्सा बनें। फैंस अब सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और उनकी पोस्ट पर लगातार गेट वेल सून के मैसेज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Chinki-Minki की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल, शो Chhoriyan Chali Gaon में जल्द आएंगी नजर!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×