Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक्ट्रेस Jasmine Bhasin पहुंची अस्पताल, फोटो शेयर कर बताया हाल

05:38 PM Oct 10, 2023 IST | Kajal Jha

टेलीविज़न एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टीवी जगत से जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं। अपने करियर में काफी अच्छा कर रही एक्ट्रेस अपने चुलबुले स्वभाव और दिलकश अदाओं की बदौलत ये एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती है। इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है । दरअसल एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई है और वह अस्पताल में भर्ती हो गई हैं।

Advertisement

जैस्मिन भसीन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा की है। मिली जानकारी के मुताबिक, जैस्मिन को पेट में इंफेक्शन  हुआ है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में जाना पड़ा। शेयर की हुई फोटो में एक्ट्रेस का हाथ नजर आ रहा है, जिस पर ड्रिप लगी हुई है।बताया जा रहा है कि जैस्मिन को कुछ ही समय में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। जैस्मिन भसीन की ये तस्वीर देखने के बाद फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। उन्हें लगातार जल्द से जल्द ठीक होने के लिए कहा जा रहा है। कुछ फैंस एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ भी मांग रहे हैं।

जैस्मिन भसीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं। वो आज कल पंजाबी फिल्मों में काफी एक्टिव  हैं। पहले जैस्मिन भसीन, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ 'दिल से दिल तक' में नजर आई थीं। इस टीवी शो में उनका लीड रोल था। इसके अलावा भी  कई और टीवी शोज कर चुकी हैं। रियलिटी शो की बात करें तो जैस्मिन ने 'बिग बॉस 14' से पहले 'खतरों के खिलाड़ी' में भी अपना जलवा दिखाया है।

वहीं जैस्मिन भसीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बिग बॉस 14 में रहने के दौरान जैस्मिन को एक्टर अली गोनी के रिश्ते को पब्लिक किया गया था । जब से दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक  किया है, तब से फैंस इस जोड़ी के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं।

Advertisement
Next Article