
भोजपुरी फिल्मों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने अब एक्टिंग से किनारा करने की तैयारी शुरू कर दी है। जी हां, कई फिल्मो और टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी मोनालिसा अब एक ब्रेक लेने की तैयारी में है। ये ब्रेक वो एक बड़े कारण के चलते लेंगी। दरअसल, उन्होंने फैसला कर लिया है कि अगले साल वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी और उससे पहले वोअपने बाकी सभी कामों को पूरा करेंगी। बताया जा रहा है कि नए सीरियल 'नमक इस्क का' के बाद वो कोई दूसरा नया प्रोजेक्ट नहीं ले रही हैं।


मोनालिसा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनके ऊपर उनके घर से और उनके पति विक्रांत पर भी माता और पिता बनने का बहुत दबाव बढ़ रहा है। यही कारण है कि अब ये जोड़ा माता पिता बनने का फैसला कर चुका है।


मोनालिसा ने कहा, 'हां, हम बहुत ही जल्द एक बच्चा पैदा करने की प्लानिंग रहे हैं। लोगों को जल्द ही पता चल जाएगा। हो सकता है कि अगले साल ये हो जाए। मेरे परिवार से और विक्रांत के परिवार से भी बहुत दबाव आ रहा है। इसलिए, आशा है कि अगले साल हम माता पिता बन जाएं।'


अब ये दोनों माता- पिता बनने की बात पर भी सहमत हो गए हैं। लेकिन उससे पहले मोनालिसा अपने सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगी।