Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ स्टार Dhanush के साथ डेटिंग Rumors को लेकर Mrunal Thakur ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या है सच्चाई?

02:05 PM Aug 12, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का का जलवा बिखेर चुकीं मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों दो वजहों से सुर्खियों में हैं- पहली, अजय देवगन के साथ उनकी हालिया फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और दूसरी साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) संग उनकी डेटिंग की अफवाहों को लेकर। कुछ समय से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन अब मृणाल ने खुद इन खबरों पर रियेक्ट करते हुए सच्चाई पर से पर्दा उठाया है।

क्यों उठीं डेटिंग की खबरें

पिछले कुछ महीनों में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और धनुष (Dhanush) को कई बार साथ देखा गया, चाहे वह फिल्मी इवेंट्स हों या प्राइवेट गेट-टुगेदर। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगे, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं। तेरे इश्क में की रैप-अप पार्टी में तो दोनों को हाथ में हाथ डाले देखा गया, जिसने इन चर्चाओं को और हवा दे दी।

Advertisement

इसके अलावा, अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग में भी धनुष की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए। कई यूजर्स का मानना था कि धनुष खासतौर पर मृणाल को सपोर्ट करने पहुंचे हैं, हालांकि इसके पीछे की असल वजह कुछ और ही थी।

मृणाल ठाकुर ने क्या कहा

इन अफवाहों पर अब खुद मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा “धनुष मेरे लिए सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच रोमांस जैसा कुछ भी नहीं है।” मृणाल ने आगे बताया कि वह इन खबरों को पढ़कर पहले तो हैरान हुईं, लेकिन फिर उन्हें यह सब मजेदार लगा। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग में धनुष (Dhanush)  का आना महज अजय देवगन (Ajay Devgn) के निमंत्रण पर था, न कि किसी और वजह से।

अफवाहों पर लगाया विराम

मृणाल ने जोर देकर कहा कि फिलहाल वह और धनुष सिर्फ दोस्त हैं और उनके बीच किसी भी तरह के रिलेशन की खबरें बेबुनियाद हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अफवाहें फैलाने वाले लोग कभी-कभी बिना वजह कहानियां गढ़ लेते हैं।

मृणाल-धनुष की प्रोफेशनल बॉन्डिंग

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हिंदी के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी मजबूत पहचान बनाई है। वहीं, धनुष (Dhanush) तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। दोनों की मुलाकात प्रोफेशनल तौर पर हुई और तब से उनकी दोस्ती बनी हुई है। इंडस्ट्री में अक्सर सितारों के बीच इस तरह की दोस्ती को गलत नजरिए से देखा जाता है, लेकिन मृणाल ने साफ कर दिया है कि उनके मामले में यह सिर्फ दोस्ती है।

काम के मोर्चे पर

सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में उनके किरदार की फैंस ने खूब तारीफ की, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरी ओर, धनुष अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी एक्टिव हैं। मृणाल के इस स्टेटमेंट के बाद उन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है, जो पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में थी। अब देखना ये होगा कि क्या भविष्य में दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें: Ranya rao gold smuggling case: बेटी की गिरफ्तारी के बाद छीना गया पद, अब फिर DGP की कुर्सी पर लौटे IPS रामचंद्र राव

Advertisement
Next Article