For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री Nimrat Kaur, आध्यात्मिक झलक दिखाई, भक्ति भाव से की गंगा आरती

निम्रत कौर ने महाकुंभ में की गंगा आरती, भक्ति में डूबीं

12:00 PM Feb 18, 2025 IST | Anjali Dahiya

निम्रत कौर ने महाकुंभ में की गंगा आरती, भक्ति में डूबीं

महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री nimrat kaur  आध्यात्मिक झलक दिखाई  भक्ति भाव से की गंगा आरती

अभिनेत्री निमरत कौर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को आध्यात्मिक यात्रा की झलक दिखाई।

भक्ति में डूबी स्काई फोर्स की एक्ट्रेस

महाकुंभ से आईं निमरत कौर भक्ति भाव में डूबा देखा जा रहा है, एक्ट्रेस घाट पर गंगा आरती करते देखी रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में निमरत को गंगा के किनारे पोज देते देखा जा रहा है. बता दें, बीते दिन विजय देवराकोंडा को गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा गया था. इससे भी पहले पूनम पांडे ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया था. इनके अलावा कई स्टार्स महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगा चुके हैं.

अभिषेक बच्चन संग जुड़ चुका है नाम

निमरत कौर के बारे में एक्ट्रेस को अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था. फिल्म में निमरत कौर ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब निमरत कौर को सेक्शन 84 में देखा जाएगा, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म में डायना पेंटी भी होंगी. बता दें, निमरत कौर का नाम बीते समय पहले अभिषेक बच्चन के साथ खूब जोड़ा गया था. अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों के बीच निमरत कौर को इसकी वजह बताया गया था. बता दें, निमरत ने अभिषेक के साथ फिल्म दसवी में काम किया था. इस फिल्म में निमरत ने अभिषेक की पत्नी का रोल प्ले किया था.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×