एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, वीडियो शेयर कर दिखाया असली चेहरा
दिया और बाती हम फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान आज अचानक से खबरों मे छा गयी है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस की शादीशुदा ज़िन्दगी अच्छी नहीं चल रही और अब शादी के 2 साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ एक शख्त कदम उठा लिया है।
05:21 PM Sep 01, 2022 IST | Desk Team
दिया और बाती हम फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान आज अचानक से खबरों मे छा गयी है। लेकिन उनको लेकर जो खबर सामने आ रही है वो हैरान कर देने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस की शादीशुदा ज़िन्दगी अच्छी नहीं चल रही और अब शादी के 2 साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ एक शख्त कदम उठा लिया है। आपको बता दे, 2 साल पहले प्राची तेहलान ने अपने पुराने दोस्त रोहित सरोहा के साथ शादी की थी और अब दिल्ली पुलिस के पास अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement
रिपोर्ट्स की माने तो, मंगलवार को प्रशांत विहार थाने में दर्ज कराई गई इस शिकायत के साथ प्राची ने एक वीडियो भी थाने में जमा किया है, जिसमें उनके पति कथित रूप से एक अवैध हथियार चलाते देखे जा सकते हैं। पुलिस ने प्राची की शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है। खबर हैं कि वह इन दिनों काफी डरी हुई हैं और घर से बाहर भी कम ही निकल रही हैं।
दरअसल, प्राची ने देर रात ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अमित शाह, अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को भी टैग किया गया है। वीडियो में दिख रहा शख्स प्राची के मुताबिक रोहित सरोहा है और वह अवैध हथियार के जरिये फायरिंग कर रहा है। इस वीडियो में चार फायर होते हुए देखे जा सकते हैं।
वही खबरे तो ये भी है कि ये वीडियो पोस्ट करने से पहले प्राची ने इस बारे में एक लिखित शिकायत भी एक दिन पहले प्रशांत विहार थाने में दर्ज कराई और ये वीडियो भी एक पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपा।
ये भी कहा जा रहा है कि प्राची तेहलान ने दहेज उत्पीड़न का एक मुकदमा मॉडल टाउन थाने में दर्ज कराया है। इस ट्वीट से पता चलता है कि प्राची तेहलान और रोहित सरोहा की दो साल पहले हुई शादी टूटने के कगार पर है।
Advertisement