एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया क्या है उनकी कामयाबी और लोकप्रियता का खास राज़ !
सारा अली खान ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है और डेब्यू के बाद से ही उनकी सफलता और लोकप्रियता ग्राफ लगातार ऊपर ही चढ़ रहा है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कामयाबी का राज़ बताया है।
10:11 AM Jun 23, 2019 IST | Ujjwal Jain
सारा अली खान ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है और डेब्यू के बाद से ही उनकी सफलता और लोकप्रियता ग्राफ लगातार ऊपर ही चढ़ रहा है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कामयाबी का राज़ बताया है।
Advertisement
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुयी।
सारा की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी। सारा अली खान कम समय में ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। सारा अक्सर ही अपनी ड्रेसिंग सेंस और फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
सारा ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर उनके लिए सबसे जरूरी चीज क्या है। सारा ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर फिल्म साइन करने से पहले वो अपने रोल में क्या देखती हैं।
सारा ने कहा, ‘‘मैं अपने करियर को एक नए चैप्टर की तरह देखती हूं। मेरे लिए एकि्टंग करना बहुत मायने रखता है। मेरा मानना है कि अच्छा काम करना और अपने फेम को याद रखना भी बहुत जरूरी है।
सारा ने आगे कहा , “एक चीज जो मेरे लिए बहुत जरूरी है वो विश्वास है, चाहे किसी फिल्म में मेरा रोल हो या मेरा डायरेक्टर या मेरी स्क्रिप्ट, हर चीज में विश्वास होना जरूरी है।’’
सारा इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसके अलावा सारा डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
Advertisement