W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुई एक्ट्रेस Shefali Jariwala, ओशीवारा शमशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

08:19 PM Jun 28, 2025 IST | Amit Kumar
पंचतत्व में विलीन हुई एक्ट्रेस shefali jariwala  ओशीवारा शमशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुई एक्ट्रेस Shefali Jariwala, ओशीवारा शमशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement

Shefali Jariwala: मनोरंजन जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में शुक्रवार देर रात उनका अचानक निधन हो गया, जिससे पूरे फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ओशीवारा स्थित इलेक्ट्रिक क्रिमेशन ग्राउंड में संपन्न हुआ. प्रशंसकों और करीबी मित्रों ने नम आँखों के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी. प्रोफेशनल दुनिया से कई चेहरे जैसे मिका सिंह और शहनाज गिल भी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले मुंबई के कूपर अस्पताल में शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके घर भेजा गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  शेफाली को 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से लोकप्रियता मिली. उन्होंने कई टीवी शो और म्यूजिक वीडियोज़ में अपनी पहचान बनाई. सबसे खास बात रही उनका सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लेना, जिससे उन्हें बड़े पैमाने पर पहचान मिली और करोड़ों दर्शकों का प्यार मिला.

बिग बॉस 13 का सफर

बिग बॉस 13 में शेफाली की उपस्थिति ने उन्हें जबरदस्त मान-सम्मान दिलाया. अपने आत्मविश्वास, बोल्ड अंदाज़ और बेबाक रवैये ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. शो में उन्होंने अपनी झरकना हरकतों के बीच भी मस्ती, मित्रता और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से स्टेज पर पेश किया.

व्यक्तिगत जीवन और संघर्ष

शेफाली ने मनोरंजन दुनिया में काफ़ी संघर्ष किया. शुरुआती दौर में उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा – लोग उन्हें चिढ़ाते, काम देरी या कम मिलता. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आत्मबल से संघर्ष को पार करते हुए वह उन कलाकारों में शुमार हुईं जिनके कॅरियर ने एक नया मुकाम हासिल किया.

 शेफाली जरीवाला के निधन से शोक में डूबे.. 

उनके निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि की बाढ़ आ गई. फैंस, सहकर्मी, पत्रकार और बच्चे—हर कोई इस खबर  से स्तब्ध है. मिका सिंह, शहनाज गिल जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' अन्य लोगों ने कहा कि “उनके जाने से इंडस्ट्री एक जीवंत चेहरा खो बैठी.” कुछ लोग तो भावुक होकर कह गए, “शेफाली हम सबके दिल में हमेशा रहेगी.”

कैसे हुआ निधन?

डॉक्टरी दस्तावेज़ों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट उनके अचानक मौत का प्रमुख कारण बनी. शुरुआती रिपोर्ट्स से यह साफ़ हुआ कि किसी पूर्व स्वास्थ्य समस्या का संकेत नहीं था. अचानक हुआ यह हादसा उनके घर और परिवार वालों के लिए बहुत बड़ा सदमा बन गया.

उनके चमकदार चेहरे, स्क्रीप्टेड अदाओं, बेबाक राय का जादू मनोरंजन जगत से सदा अमिट रहेगा. वे सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं बल्कि एक इंसान थीं, जो संवेदनशील और सशक्त थी. उनके परिजन, परिवार और करीबी सूत्र अब उनकी यादों को संभालने में जुट गए हैं.

अंतिम यात्रा में मौजूद रहे ये कलाकार

उनकी अंतिम यात्रा के दौरान मिका सिंह, शहनाज गिल के अलावा कई निर्माता, डायरेक्टर और को-एक्टर उपस्थित थे, जिन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावपूर्ण आदर-सम्मान दिया. मिका सिंह ने एक छोटा लेकिन सार्थक संदेश भी सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा, “हमारी प्यारी शेफाली, तुम्हारी मुस्कान और एनर्जी हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी.

यह भी पढ़ें-‘पहली शादी में तलाक, दूसरी में बच्चे के…’, संघर्षों से भरा रहा Shefali Jariwala का जीवन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×