एक्ट्रेस श्रुति हासन ने लगाई लम्बी छलांग, इस हॉलीवुड टीवी सीरीज में करेंगी काम !
श्रुति हासन जल्द ही अमेरिकन टीवी शो‘ट्रेडस्टोन’में अपनी भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इस शो में श्रुति हासन एक‘किलर’की भूमिका निभाएंगी। श्रुति हासन ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने टीवी शो में अपने किरदार के बारे में भी बताया है।
10:41 AM Jun 25, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
हर बॉलीवुड टॉलीवूड अभिनेत्री की चाहत होती है की वो हॉलीवुड में काम कर पाए और बहुत सी अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड में जाने की कोशिश भी की है। लेकिन बहुत कम अभिनेत्रियां है जो हॉलीवुड में पहचान बनाने में कामयाब हो पायी है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
अब हॉलीवुड में एक और अभिनेत्री डेब्यू करने जा रही है जो साउथ इन दिनों सिनेमा का जाना माना नाम है। हम बात कर रहे है साउथ इंडियन सिनेमा की नामचीन अभिनेत्री श्रुति हसन की जो बहुत जल्द हॉलीवुड में नजर आने वाली हैं।

दक्षिण भारतीय फिल्मों में जलवा बिखरेने के बाद कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय से खूब पहचान बनाई लेकिन अब बॉलीवुड के बाद श्रुति हासन जल्द ही हॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।

श्रुति हासन जल्द ही अमेरिकन टीवी शो‘ट्रेडस्टोन’में अपनी भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इस शो में श्रुति हासन एक‘किलर’की भूमिका निभाएंगी। श्रुति हासन ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने टीवी शो में अपने किरदार के बारे में भी बताया है।

फिल्म‘लकी’और‘रमैया वस्तावैया’में अपनी भूमिका निभाने वाली श्रुति हासन अमेरिकन शो‘ट्रेडस्टोन’में दिल्ली के होटल में वेट्रेस का काम करने वाली‘नीरा पटेल’का किरदार निभाएंगी।

‘नीरा पटेल’वास्तव में तो एक किलर है, लेकिन अपनी पहचान छिपाने के लिए दिल्ली के होटल में वेट्रेस का काम करती हैं।‘ट्रेडस्टोन’जोसन बोर्न सीरीज है, जो कि सीआईएब्लैक ओप्स प्रोग्राम की कहानी की फॉलो करता है।

श्रुति हासन का अपकमिंग शो यूएसए नेटवर्क पर नजर आएगा। यह पूरा शो एक्शन फिक्शन और ड्रामा पर आधारित है। अब देखना दिलचस्प होगा की श्रुति हॉलीवुड में क्या कमाल दिखा पाती है।


Join Channel