W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Actress Trolled: इन एक्ट्रेसेस को शादी टूटने के लिए ठहराया गया था जिम्मेदार

10:01 AM Jan 10, 2025 IST | Anjali Dahiya
actress trolled  इन एक्ट्रेसेस को शादी टूटने के लिए ठहराया गया था जिम्मेदार
Advertisement

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं, जब ये कपल अलग हुआ था तब लोगों ने मलाइका को गोल्ड डिगर कहा था

ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं, अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं

मगर जब ये दोनों अलग हुए थे तब एलिमनी की वजह से सुजैन को गोल्ड डिगर कहा गया था

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का जब तलाक हुआ था तो सभी ने सामंथा को शादी तोड़ने का आरोप लगाया था

ट्रोल्स ने कहा था कि सामंथा मोटी एलिमनी ले रही हैं, मगर बाद में नागा के परिवार ने साफ कर दिया था कि एक्ट्रेस ने एक पैसा भी नहीं लिया है

धनश्री को लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं, उनके कैरेक्टर पर कीचड़ उछाली जा रही है

इतनी ट्रोलिंग के बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है

धनश्री से पहले भी कई एक्ट्रेसेस को शादी तोड़ने का जिम्मेदार ठहराया गया है और उन्हें ट्रोल किया गया है

नताशा को सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ी थीं, उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया था

हार्दिक पांड्या और नताशा ने तलाक से पहले चुप्पी साधी हुई थी, उस दौरान हर कोई नताशा पर सवाल उठा रहा था

इस लिस्ट नें हीरामंडी फेम संजीदा शेख भी शामिल हैं, संजीदा और आमिर का जब तलाक हुआ था

तब एक्ट्रेस पर किसी और के साथ अफेयर होने का इल्जाम सोशल मीडिया पर लगाया गया था, उन्हें बहुत ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था

पंजाबी कुड़ी Himanshi Khurana के सूट लोहड़ी पर किए जा सकते हैं स्टाइल, देखें डिजाइंस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×