Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अभिनेत्री Vaibhavi Shandilya ने रचाई सिनेमैटोग्राफर Harshwardhan संग शादी, तस्वीरों हुई वायरल

सिनेमैटोग्राफर हर्षवर्धन संग वैभवी शांडिल्य ने की शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

03:56 AM Feb 23, 2025 IST | Anjali Dahiya

सिनेमैटोग्राफर हर्षवर्धन संग वैभवी शांडिल्य ने की शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री वैभवी शांडिल्य शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वैभवी ने खास दोस्त-बॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर हर्षवर्धन जे पाटिल के साथ सात फेरे लिए और जिंदगी भर के लिए उनका हाथ थाम लिया। तमिल फिल्म ‘सक्का पोडु पोडु राजा’ और कन्नड़ फिल्म ‘गालीपाटा 2’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री ने कोल्हापुर में एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

शनिवार को वैभवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दर्शकों को जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि अपने परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद से हर्षवर्धन और मैंने प्यार और साथ के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत की है. सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.

21 फरवरी को कोल्हापुर में की शादी

उन्होंने बताया कि शादी 21 फरवरी को कोल्हापुर में हुई. चूंकि उनके कई करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य वहीं रहते हैं, इसलिए उन्होंने यह स्थान चुना. हर्षवर्धन बॉलीवुड में सिनेमैटोग्राफर हैं और दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आए. शादी में केवल करीबी लोग शामिल हुए. हर्षवर्धन ने अपने दोस्तों और परिवार द्वारा शूट किए गए शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनमें शादी और उससे जुड़े समारोहों की झलक दिखी.

करियर की शुरुआत

वैभवी शांडिल्य ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म ‘जानिवा’ से की थी. तमिल में उन्होंने ‘सक्का पोडु पोडु राजा’ से डेब्यू किया, जिसमें वह संथानम के साथ नजर आईं. यह फिल्म हिट साबित हुई. उन्होंने ‘सर्वर सुंदरम’ में भी काम किया, जिसमें संथानम एक रसोइए की भूमिका में हैं, हालांकि यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी वैभवी ने अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने राज विष्णु से डेब्यू किया और फिर ध्रुव सरजा स्टारर ‘मार्टिन’ में मुख्य भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement
Next Article