Actresses Summer Collection 2025: जाह्नवी कपूर से सारा अली खान तक के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन
अगर आप इस गर्मी स्टाइलिश लुक के साथ ही कूल दिखना चाहती हैं तो आप जाह्नवी के इस फ्लोरल प्रिंट की वन पीस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं.
समर के लिए सारा अली खान का ये शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट लुक भी परफेक्ट ऑप्शन रहेगा
आप इस लुक को रिक्रिएट कर गर्मियों में भी बला की हसीन लग सकती हैं
आलिया भट्ट के इस लूज ब्लैक शर्ट के साथ ही ब्लैक ट्राउजर को भी आप अपने समर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं, इस लुक में आप गॉर्जियस लगेंगी
कियारा आडवाणी की ये स्ट्रेप वाला वन पीस गाउन समर पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा, इसमें आप खूबसूरत दिखने के साथ ही कंफर्ट भी फील करेंगी
इस समर में अगर आप श्रद्धा कपूर की तरह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्रिंटेड शिफॉन की साड़ी में निकलेंगी तो हर निगाहें बस आप पर ही टिकी नजर आएंगीं
समर में कूल लुक के लिए कृति सेनन के इस आउटफिट से बेस्ट कोई नहीं हो सकता है
गर्मियों के लिए राशा थडानी का ये ऑरेंज स्लीवलेस सूट भी गजब चॉइस रहेगा, किसी पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं