Adaa Khan Suit Collection: अदा खान की अदाओं पर फिदा हो जाएंगी आप, देखें शानदार सूट कलेक्शन
सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा पैटर्न सूट्स में इन दिनों काफी ट्रेंड में है, इसी के साथ कटवर्क का दौर भी लौट आया है
ऐसे में अदा खान का यह ब्लड रेड कलर का अनारकली सूट किसी भी पार्टी और फंक्शन के लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है
इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी वियर करें, जिससे आपको शानदार लुक मिलेगा
वेलवेट सूट इन दिनों काफी फैशन में हैं, अगर आप भी ट्रेंड फॉलो करने वालों में से हैं तो आपकी वार्डरोब में वेलवेट सूट जरूर होना चाहिए
वैसे भी यह विंटर सीजन के लिए बेस्ट रहते हैं, इनमें आपको कई कलर और पैटर्न मिल जाएंगे
अगर आप डिफरेंट लुक चाहती हैं तो अदा खान की तरह कॉन्ट्रास्ट में प्रिंटेड दुपट्टा आप कैरी कर सकती हैं
अगर आप किसी शादी या फंक्शन के लिए हैवी आउटफिट की तलाश में हैं तो अदा के इस शरारा सूट पर एक नजर जरूर डालें
पर्पल कलर की डार्क शॉर्ट कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने लाइट पर्पल कलर का गरारा और दुपट्टा वियर किया है
कुर्ती के साथ ही गरारा और दुपट्टे पर भी हैवी वर्क किया गया है, जिससे इस पूरे आउटफिट को रॉयल लुक मिल रहा है
अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो अदा का यह डार्क ग्रीन और रेड सूट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है
सिंपल डार्क ग्रीन कुर्ती के साथ अदा ने सेम कलर सिगरेट पैंट वियर की है
सूट को ग्रेस दे रहा है इसका रेड कलर का सिल्क दुपट्टा, यह आउटफिट जितना सिंपल है, उतना ही एलिगेंट भी है
त्योहार, शादी, फंक्शन के लिए कोई कंफर्टेबल और हैवी आउटफिट तलाश रही हैं तो आप अदा खान के इस लुक को अपना सकती हैं
अदा ने ऑफ व्हाइट कलर का हैवी शरारा सूट वियर किया है, सीक्वेंस वर्क की शॉर्ट कुर्ती पर हैवी वर्क किया गया है
कुर्ती की पफ स्लीव्स पर सीक्वेंस जाल वर्क है, यही जाल पैटर्न शरारा पर भी है साथ ही अदा ने सीक्वेंस दुपट्टा लिया है
बांधनी प्रिंट कभी भी फैशन से आउट नहीं होता है। यह हर मौसम, हर मौके और हर उम्र पर अच्छा लगता है
बांधनी सूट आपके कलेक्शन में जरूर होना चाहिए, आप भी अदा खान की तरह एक अनारकली सूट अपने कलेक्शन में शामिल करें