For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sushant Singh के फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए Adah Sharma को काटने पड़े कोर्ट के चक्कर? बोली- मुझे इस घर में...

अदा शर्मा (Adah Sharma) जब सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में शिफ्ट हुईं तो लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। सुशांत सिंह का फ्लैट किराए पर लेने के बाद लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया और अदा शर्मा को ट्रोल भी किया। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग का जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

10:50 AM Oct 20, 2024 IST | Priya Mishra

अदा शर्मा (Adah Sharma) जब सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में शिफ्ट हुईं तो लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। सुशांत सिंह का फ्लैट किराए पर लेने के बाद लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया और अदा शर्मा को ट्रोल भी किया। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग का जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

sushant singh के फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए adah sharma को काटने पड़े कोर्ट के चक्कर  बोली  मुझे इस घर में

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट चार साल से खाली पड़ा था, जिसे एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किराए पर लिया था। हालांकि, सुशांत सिंह के फ्लैट में शिफ्ट होने को लेकर अदा शर्मा को काफी ट्रोल किया गया था। लोगों का कहना है कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए सुशांत सिंह का फ्लैट किराए पर लिया है।

काटने पड़े कोर्ट के चक्कर

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- हां, कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले हमारा हर कॉन्ट्रैक्ट एक वकील पढ़ता है। मैं हर दिन ऐसे वकीलों का सामना करती हूं। घर खरीदने के बाद मुझे उसके पेपर्स के लिए कोर्ट जाना पड़ा। वो काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता था, लेकिन अपने ब्रोकर की सलाह पर मैं कोर्ट गई और पेपर्स साइन किए। पहले जब मेरे परिवार में कोई कोर्ट मैरिज करता था तो मुझे वहां जाना पड़ता था।

ट्रोलर्स को अदा शर्मा ने दिया करारा जवाब

अदा शर्मा ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में कहा, “एक एक्टर या इंसान होने के नाते आप अपने बारे में कही जाने वाली हर बात का जवाब नहीं दे सकते। हमें जीवन में कई काम करने होते हैं। यह एक आजाद देश है और हर किसी को अपनी राय रखने का हक है। मैं यहां किसी को यह बताने के लिए नहीं हूं कि ‘मैं एक अच्छी इंसान हूं। मैंने वही किया जो मुझे करना था और मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कोई क्या कहता है। जैसे मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे लिए खुद को बदले, वैसे ही मैं भी किसी के लिए खुद को नहीं बदलूंगी।”

सुशांत के घर को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

अभिनेत्री ने आगे कहा, “मैं वास्तव में उस घर में रच-बस गई हूं और मुझे वह जगह बहुत पसंद है। मैं अपनी मां और दादी के साथ उस अपार्टमेंट में रहती हूं। उस घर में ऊर्जा बहुत अच्छी है और मुझे वह ऊर्जा पसंद है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×