अडाणी एयरपोर्ट्स ने तुर्किए की कंपनी सेलेबी के साथ तोड़ा नाता
तुर्किए की कंपनी सेलेबी से अडाणी एयरपोर्ट्स का अलगाव
भारत-पाकिस्तान तनाव और तुर्किए के समर्थन के कारण अडाणी एयरपोर्ट्स ने सेलेबी कंपनी से नाता तोड़ दिया है। सेलेबी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द होने के बाद मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग का कार्यभार नई एजेंसियों को दिया जाएगा, साथ ही मौजूदा स्टाफ को नई कंपनियों में समायोजित किया जाएगा।
भारत में दो प्रमुख एयरपोर्ट्स, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट – अब तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सेवाएं नहीं लेंगे। अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने इस फैसले की पुष्टि की है। यह कदम भारत के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के उस आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें 15 मई को सेलेबी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है कि यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते लिया गया, जहां तुर्किए ने पाकिस्तान का खुला समर्थन किया था। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्किए और अजरबैजान ने भारत के कदम की आलोचना की थी। इसके बाद से सेलेबी की भारत में भूमिका पर सवाल उठने लगे। अब ग्राउंड हैंडलिंग का पूरा कार्यभार अडाणी की ओर से नियुक्त की गई नई एजेंसियों को सौंपा जाएगा, जबकि मौजूदा स्टाफ को नई कंपनियों में समायोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते रद्द की गई मंजूरी
BCAS ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय हित में रद्द की गई है। आदेश में यह भी कहा गया कि यह निर्णय तुर्किए और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के समर्थन और भारत के सैन्य अभियान की आलोचना के चलते लिया गया है। पाकिस्तान ने तुर्किए के ड्रोन्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है, जिससे भारत में तुर्किए की भूमिका पर संदेह और असंतोष बढ़ा है। इसी संदर्भ में सेलेबी की भूमिका को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई थी।
सेलेबी के कर्मचारियों को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा
अडाणी ग्रुप ने यह आश्वासन दिया है कि सेलेबी के वर्तमान कर्मचारी अपनी मौजूदा नौकरी की शर्तों के तहत नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों में समाहित किए जाएंगे। ग्रुप ने कहा कि इस बदलाव से एयरपोर्ट्स के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी संचालन में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा और कर्मचारियों की नौकरी भी सुरक्षित रहेगी।
Adani ने खनन रसद के लिए पहला हाइड्रोजन ट्रक लॉन्च किया
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी तोड़े थे संबंध
मुंबई और अहमदाबाद से पहले दिल्ली एयरपोर्ट ने भी सेलेबी के साथ अपने संबंध समाप्त कर दिए थे। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो संचालन के लिए सेलेबी की सेवाएं बंद कर दी थीं। यह कदम भी राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत ही उठाया गया था। इस विवाद पर सेलेबी एविएशन इंडिया ने सफाई देते हुए कहा कि कंपनी किसी भी रूप में तुर्किए की सरकार या किसी राजनीतिक एजेंडे से नहीं जुड़ी है। उन्होंने दावा किया कि सेलेबी एक वैश्विक कंपनी है, जिसमें कनाडा, अमेरिका, यूके, सिंगापुर, UAE और पश्चिमी यूरोप के संस्थागत निवेशकों की 65% हिस्सेदारी है। कंपनी ने भरोसा जताया कि पारदर्शिता, तथ्य और सामान्य समझदारी इस मिसइन्फॉर्मेशन को पीछे छोड़ देगी। सेलेबी भारत में दिल्ली, चेन्नई, कोचीन, हैदराबाद, बैंगलोर और गोवा सहित नौ हवाई अड्डों पर सेवाएं देती रही है।