Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अदाणी ग्रुप असम में करेगा 50,000 करोड़ रुपये का निवेश, मिलेंगे रोजगार के अवसर

गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट समिट 2025 का उद्घाटन हुआ

09:27 AM Feb 25, 2025 IST | IANS

गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट समिट 2025 का उद्घाटन हुआ

अदाणी ग्रुप ने मंगलवार को असम में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया। यह निवेश किसी बिजनेस हाउस की ओर से राज्य के लिए की गई अब तक की सबसे बड़ी घोषणा है। ‘एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट 2025’ को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि यह निवेश एयरपोर्ट्स, एयरो सिटीज, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पावर ट्रांसमिशन, सीमेंट और रोड प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा। इससे राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

गौतम अदाणी ने कहा कि असम महानता की राह पर है और अदाणी समूह में हम आपके साथ इस रास्ते पर चलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह निवेश हमारी प्रतिबद्धता और दृष्टिकोण है। साथ ही कहा कि हम आपसे वादा करते हैं कि साथ मिलकर असम के भविष्य का निर्माण करेंगे। अरबपति उद्योगपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में असम के परिवर्तन पर प्रकाश डाला।

अदाणी समूह का निवेश भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के प्रमुख चालक के रूप में असम की बढ़ती भूमिका, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ाने के अनुरूप है। गौतम अदाणी ने सामाजिक कल्याण, विनिर्माण और बुनियादी ढांचे में मुख्यमंत्री की पहल को भी स्वीकार किया, उन्हें प्रगति की लाइफलाइन और समृद्धि का पुल बताया।

गौतम अदाणी ने कहा कि दो दशक पहले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आयोजित करने की पीएम मोदी की पहल ने एक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू किया, जिसने हर राज्य को निवेश-संचालित आर्थिक परिवर्तन की शक्ति को अपनाने के लिए प्रेरित किया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article