
एक रिपोर्ट ने गौतम अडानी की कंपनियों, बैंकों के शेयरों, एलआईसी की हैसियत को ही नहीं नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि उनकी खुद की दौलत भी काफी कम हो गई है। वैसे कंपनी के शेयरों में बीते सप्ताह लगातार ही गिरावट देखने को मिली है। जिसका असर उनकी दौलत पर देखने को मिला। वास्तव में पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन उनकी कुल दौलत 121 अरब डॉलर थी, जिसमें 28.3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में गौतम अडानी की कुल दौलत 7 महीनों के निचले स्तर पर 100 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है। जिसकी वजह से अरबपतियों की लिस्ट में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अरबपति से 7वें पायदान पर आ गए हैं।
5 दिनों में 2.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी को बीते पांच दिनों में कुल 2.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गौतम अडानी की कुल दौलत 121 अरब डॉलर थी, जो मौजूदा समय में 92.7 अरब डॉलर पर आ गई है। इसका मतलब है कि इस दौरान उनकी दौलत में 28.3 अरब डॉलर यानी 2.30 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
7 महीने के निचले स्तर पर पहुंची दौलत
गौतम अडानी की कुल दौलत मौजूदा समय 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। 23 जून 2022 को गौतम अडानी की कुल दौलत 92.7 अरब डॉलर थी। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की कुल दौलत करीब 7 महीने के बाद ही 10 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है। इससे पहले 5 जुलाई को गौतम अडानी की कुल दौलत 5 जुलाई को आखिरी बार 100 बिलियन डॉलर से नीचे देखने को मिली है जो अब है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट आने की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ से करीब 21 अरब डॉलर साफ हो गए।
तीसरे से 7वें पायदान पर पहुंचे
गौतम अडानी की कुल दौलत में काफी गिरावट आने के बाद वो दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में काफी नीचे आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले वो दुनिया के तीसरे पायदान पर मौजूद थे, जो अब दुनिया के 7वें पायदान पर आ गए हैं। मौजूदा समय में फ्रेंच बिलेनियर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनके पास 190 अरब डॉलर नेटवर्थ है। उसके बाद एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स, वॉरेन बफे, लैरी एलिसन मौजूद हैं। वहीं भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी 81.52 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर कारोबारी हैं।